scorecardresearch
 
Advertisement

Exclusive From Kyiv: हर तरफ तबाही, मलबा और आग, देखें कीव की सड़कों से एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

Exclusive From Kyiv: हर तरफ तबाही, मलबा और आग, देखें कीव की सड़कों से एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

रूस के हमले में यूक्रेन के कई शहर तबाह हो गए हैं. खारकीव में आग है, धुआं है, चारों तरफ तबाही नजर आ रही है. इसके साथ ही चर्नीहाइव के तेल डिपो पर रूस का हमला हुआ और तेल डिपो से भयंकर काले धुएं का गुबाह उठने लगा. इस बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने कीव से 40 किलोमीटर दूर इरपिन में रूस के सुखाई 30 विमान को मार गिराया है. ये इसका सबूत है कि यूक्रेन का एयर डिफेंस सिस्टम काम कर रहा है. कीव शहर पर किसी भी वक्त हमला हो सकता है. नागरिकों ने शहर को खाली कर दिया है. रूस का शिकंजा लगातार कीव पर कसता जा रहा है. यूक्रेन-रूस के बीच बातचीत अब भी जारी है. देखें कीव-खारकीव से वर्ल्ड एक्सक्लूसिव.

Many cities of Ukraine have been destroyed in Russia's attack. There is fire, smoke, debris, and devastation everywhere in Kharkiv. Russia also attacked the oil depot of Chernihiv. Meanwhile, Ukraine has claimed that it has shot down a Russian Sukh 30 aircraft in Irpin, 40 km from Kyiv. Watch world exclusives from Kyiv-Kharkiv.

Advertisement
Advertisement