scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन में 16 दिनों से खूनी जंग जारी, 16 तस्वीरों से देखें युद्ध की विभीषिका

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन में 16 दिनों से खूनी जंग जारी, 16 तस्वीरों से देखें युद्ध की विभीषिका

यूक्रेन में जंग के 16वें दिन भी रूसी हमले थम नहीं रहे. कीव में कब्जे को लेकर जंग जारी है. रूसी सेना के आगे यूक्रेनी फौज बड़ी रूकावट बन रही है तो रूसी सेना ताबड़तोड़ गोले दाग रही है. कीव के ब्रोवरी में स्कूल के पास एक गोला गिरा, यूक्रेन का आरोप है कि मारियूपोल में हर आधे घंटे में मिसाइल अटैक हो रहे हैं. अस्पताल के बाद रिहायशी इलाके में भी हमले हो रहे हैं. चर्नीहीव में रूसी हमले में यूरी गैगरिन स्टेडियम तबाह हो गया है.

On day 16 of the Russia-Ukraine war, Russia is showing no signs of stopping as airstrikes continue the destruction in Kharkiv and other Ukrainian cities. Watch 16 haunting images of Russia's invasion of Ukraine.

Advertisement
Advertisement