यूक्रेन युद्ध शुरु होने से पहले ही रूस ने अमेरिका समेत NATO देशों को अपनी परमाणु ताकत के नाम पर धमकाना शुरु कर दिया था. यूक्रेन पर हमला बोलने के बाद भी रूस की ये धमकियां जारी रहीं और जब पश्चिमी देशों ने युद्ध रोकने के लिए दबाव बढ़ाने की कोशिश की तो रूस ने परमाणु हमले की धमकियां और तेज कर दीं. पोलैंड की सीमा से महज 70 किलोमीटर दूर पुतिन ने जो बाइडन को कुछ अलग ढंग से सलामी दी. यूक्रेन के पशिच्मी छोर में लवीव पर मिसाइल दाग दीं. इसे यूयं समझिए कि ये अमेरिका को पुतिन का जवाब था कि पुतिन पर अमेरिका की धमकियों का कोई असर नहीं हुआ, रूस जो चाहेगा वो करेगा. देखें यूक्रेन में कितने बुरे हालात.
Calling for a regime change in Russia, US President Joe Biden said Vladimir Putin cannot remain in power anymore. He also issued a stern warning to Moscow against moving onto Nato territory. In his response, Putin has given a reply to missile attacks in Lviv, near the Poland border. Watch this video.