scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine Conflict: तीन दशक पुरानी है यूक्रेन-रूस की दुश्मनी! जानिए दोनों देशों के विवाद का पूरा इतिहास

Russia-Ukraine Conflict: तीन दशक पुरानी है यूक्रेन-रूस की दुश्मनी! जानिए दोनों देशों के विवाद का पूरा इतिहास

यूक्रेन-रूस के बीच उठे विवाद ने दुनिया की राजनीति का संतुलन और झुकाव ही बदलकर रख दिया है. 30 साल पहले सोवियत संघ से अलग होने के बाद यूक्रेन को आजादी तो मिल गई, लेकिन आंतरिक अलगाववाद से यूक्रेन जूझता रहा. पश्चिमी यूक्रेन यूरोप के साथ संबंध बढ़ाने का हिमायती रहा और पूर्वी यूक्रेन रूस के साथ. 2014 के बाद हालात ऐसे बने कि यूक्रेन ने रूस की दादागीरी से पीछा छुड़ाना तय कर लिया और नई जंग के आसार यहीं से बनने शुरू हो गए. यूक्रेन के इतिहास की जड़ें तो बहुत पुरानी हैं, लेकिन रूस से उसके आधुनिक इतिहास का नाता है. जानिए दोनों देशों के विवाद का पूरा इतिहास.

The dispute between Ukraine and Russia has changed the orientation of world politics. Ukraine gained independence after separating from the Soviet Union 30 years ago, but Ukraine struggled with internal separatism. Western Ukraine has been an advocate of the extension of relations with Europe and Eastern Ukraine with Russia. Know the complete history of the conflict between the two countries.

Advertisement
Advertisement