रूस और यूक्रेन युद्ध अब विश्व युद्ध में बदलने की कगार पर है, क्योंकि रूस और नैटो देश सीधे टकराव की स्थिति में आ गए हैं. पोलैंड और रोमानिया के एयरस्पेस में रूसी ड्रोन की घुसपैठ के बाद फ्रांस ने पोलैंड में राफेल विमान तैनात कर दिया हैं. इस बीच, रूस के पूर्व राष्ट्रपति ने सीधा युद्ध की धमकी दी है.