scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के हाथ से निकलता जा रहा मारियूपोल, जेलेंस्की ने NATO देशों को ठहराया जिम्मेदार

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के हाथ से निकलता जा रहा मारियूपोल, जेलेंस्की ने NATO देशों को ठहराया जिम्मेदार

यूक्रेन में 32 वें दिन भी रूस ताबड़तोड़ हमले कर रहा है. आसमान-जमीन के बाद रूस ने समंदर से भी हमले की बौछार की. ब्लैक सी से रूसी शिप ने यूक्रेन के दक्षिणी शहरों पर दनादन मिसाइल दागे हैं. रूस अब यूक्रेन के परमाणु ठिकानों को निशाना बना रहा है. खारकीव में रूसी सेना ने न्यूक्लियर लैब पर रॉकेट दागा जिससे रेडियेशन फैलने का खतरा हो गया है. इससे पहले भी रूस पर न्यूक्लियर पावर प्लांट को निशाना बनाने के आरोप लगे हैं. बता दें कि मारियूपोल अब यूक्रेन के हाथ से निकलता जा रहा है. रूसी सेना लगातार आगे बढ़ रही है और हमले पर हमले कर रही है. देखें वीडियो.

Russia has been accused of targeting nuclear power plants in Kharkiv. The Russian army is also continuously targeting Mariupol and attacking this city with missile. Watch this video to know what Zelensky has said on this.

Advertisement
Advertisement