यूक्रेन और रूस के युद्ध का आज 26वां दिन है. और पिछले दो दिनों से रूस ने अपने ताकतवर हथियारों का इस्तेमाल शुरू किया है. एक तरफ वो वैक्यूम और क्लस्टर बमों से यूक्रेन के शहरों को तबाह कर रहा है तो दूसरी तरफ अपनी हाइपरसॉनिक मिसाइलों से यूक्रेन के सैन्य ठिकाने तबाह कर रहा है. रूस ने अब यूक्रेन पर अपनी सबसे खतरनाक मिसाइलों से हमला शुरू कर दिया है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कंफर्म कर दिया है कि उसने यूक्रेन पर अपनी हाइपरसॉनिक मिसाइल किंझल से हमला किया है. यानी अब रूस अपनी असली ताकत का इस्तेमाल कर रहा है. पहले थर्मोबेरिक यानी वैक्यूम बमों से धमाके शुरू किए. अब वो अपनी हाइपर सॉनिक मिसाइल से यूक्रेन को तबाह कर रहा है.
The Russian military says it has carried out a new series of strikes on Ukrainian military facilities with long-range hypersonic and cruise missiles. Russian Defense Ministry spokesman Maj. Gen. Igor Konashenkov said Sunday that the Kinzhal hypersonic missile hit a Ukrainian fuel depot in Kostiantynivka near the Black Sea port of Mykolaiv.