scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: अमेरिका की शह पर यूक्रेन में जैविक हथियारों की रिसर्च? रूस का गंभीर आरोप

Russia-Ukraine War: अमेरिका की शह पर यूक्रेन में जैविक हथियारों की रिसर्च? रूस का गंभीर आरोप

Russia-Ukraine War: रूस पिछले 16 दिनों से यूक्रेन पर कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहा है. और इस लिस्ट में सबसे ऊपर यूक्रेन की राजधानी कीव है. कीव में रूस के लगातार हमले देखने को मिल रहे हैं. कीव को डर है कि कहीं जल्द ही वो भी अब एक खंडहर में तब्दील न हो जाए. बता दें कि कीव पर रूस की घेरबंदी सख्त हो रही है. रूस और यूक्रेन आमने सामने हैं. इस बीच अब रूस ने गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि अमेरिका की शह पर यूक्रेन में जैविक हथियारों की रिसर्च जारी है. इस दौरान कीव में आजतक की टीम डटी है. वहां मौजादी हालात क्या है. देखिए राजेश पवार की ये एक्सक्लूसिव ग्राउंड रिपोर्ट और समझें कि जैविक हथियारों वाला सच क्या है.

Russia Ukraine War News: As the Russia-Ukraine war entered the third week, Russia accused America for funding Ukraine for the Research of biological weapons. Watch video to know the reality of this claim.

Advertisement
Advertisement