scorecardresearch
 
Advertisement

Imran Khan News: उस 'सीक्रेट चिट्ठी' में क्या लिखा है, जिसे इमरान ने बनाया सरकार बचाने का हथियार

Imran Khan News: उस 'सीक्रेट चिट्ठी' में क्या लिखा है, जिसे इमरान ने बनाया सरकार बचाने का हथियार

इमरान खान के हाथ में जो चिट्ठी है, क्या यही चिट्ठी वाकई इमरान खान की कप्तानी और उनकी सरकार को बचा सकती है? पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से दावा है कि इमरान खान जो चिट्ठी अभी पूरी दुनिया के सामने नहीं ला रहे हैं, इस चिट्ठी के बारे में दावा है कि ये चिट्ठी एक देश में तैनात पाकिस्तान के राजदूत ने लिखी है. दावा है कि इस चिट्ठी को सीधे पाकिस्तानी सेना के साथ शेयर किया गया था. विदेश से आई पाकिस्तान को हिला देने वाली चिट्ठी में धमकी भरी भाषा है. इस साजिश की चिट्ठी में लिखा गया कि अगर अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया तो वो विदेशी ताकत पाकिस्तान की हर गलती को माफ कर देगी. विदेशी ताकत वाली इस चिट्ठी में लिखा गया कि अगर पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव फेल हो गया तो फिर पाकिस्तान को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी.

Quoting Pakistani media, it is claimed that the letter that Imran Khan is not bringing in front of the whole world, it is claimed that this letter has been written by the Ambassador of Pakistan posted in a country. Watch report to know details

Advertisement
Advertisement