scorecardresearch
 
Advertisement

Pakistan Political Crisis: इमरान खान का राष्ट्र के नाम इमोशनल संबोधन, देखें क्या कहा

Pakistan Political Crisis: इमरान खान का राष्ट्र के नाम इमोशनल संबोधन, देखें क्या कहा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को राष्ट्र के नाम संबोधन किया. इमरान ने अपने संबोधन में कहा कि रविवार को पाकिस्तान का फैसला होगा. संसद में वोटिंग होगी और तय होगा कि पाकिस्तान की सत्ता में कौन काबिज होगा. संबोधन में इमरान ने ये भी कहा कि जो लोग ये कह रहे हैं कि इमरान इस्तीफा देगा तो वो ये जान लें कि इमरान आखिरी बॉल तक मैदान पर डटा रहा है और डटा रहेगा. क्रिकेट टीम के कैप्टन से पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बने इमरान खान का क्रिकेटर वाला जज्बा फिर से सामने आ गया है. अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रहे इमरान ने पाकिस्तान के नाम संबोधन में इमोशनल कार्ड खेला और विपक्ष को जमकर लानतें भेजी. देखें ये वीडियो.

Pakistan PM Imran Khan addressed the nation on Thursday. He got emotional during the speech and said that those who are saying that Imran will resign, should know that Imran will stand on the field till the last ball. He targeted the opposition and denied their appeal of giving resignation. Watch this video.

Advertisement
Advertisement