scorecardresearch
 
Advertisement

Pakistan: लहसुन-अदरक में फंस गए इमरान के मंत्री Fawad Chaudhry, अब उड़ रहा है मजाक

Pakistan: लहसुन-अदरक में फंस गए इमरान के मंत्री Fawad Chaudhry, अब उड़ रहा है मजाक

पाकिस्तान में महंगाई रिकॉर्ड तोड़ रही है. और महंगाई से जनता की कमर टूट रही है. इमरान खान ने तो सीधे हाथ ही खड़े दिये हैं. पाकिस्तान की जनता के सामने सरेंडर कर दिया है. औऱ साफ-साफ कह दिया है कि उनके पास मुल्क चलाने के लिए पैसा ही नहीं है. अभी इमरान खान की रुसवाई शुरु हुई है. उससे पहले इमरान के मंत्री फवाद चौधरी अपने एक बयान को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. इमरान के मंत्री फवाद महंगाई के मुद्दे पर सवालों के जवाब दे रहे थे, तभी फवाद कहते हैं कि ‘गार्लिक का मतलब......अदरक होता है, अदरक की कीमतें भी कम हुई हैं’. देखें वीडियो.

A video of Pakistan's Pakistan's Information and Broadcasting Minister Fawad Chaudhry went viral on social media. During the press conference, while taking on inflation, the minister said Garlic is Adrak. The viral video has triggered a laughter riot on social media. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement