scorecardresearch
 
Advertisement

US killed Ayman al-Zawahiri: जवाहिरी पर हमले का नया वीडियो आया सामने, देखें

US killed Ayman al-Zawahiri: जवाहिरी पर हमले का नया वीडियो आया सामने, देखें

अल-कायदा चीफ जवाहिरी के खात्मे का नया वीडियो सामने आया है. अमेरिका ने जवाहिरी को उसके घर की बालकनी में ड्रोन से मिसाइल दाग कर उड़ा दिया. जवाहिरी के खात्मे के साथ ही अमेरिका ने 9-11 का बदला ले लिया. अलजवाहिरी के मारे जाने के बाद एक सैटेलाइट इमेज कई सवालों के जवाब दे रही है- इस तस्वीर में जवाहिरी और लादेन के घर की बालकनी दिखाई गई है. लादेन के घर की बालकनी बंद थी तो जवाहिरी के घर की खुली थी. जवाहिरी बालकनी में खड़ा था तभी हमला हो गया और अमेरिका ने सबसे बड़े दुश्मन का नामोनिशां मिटा दिया.

Al Qaeda leader Ayman al-Zawahiri was killed in a CIA drone strike in Afghanistan on Monday. Now american investigative agency, FBI has now updated Zawahiri's entry on the Most Wanted Terrorist list to "deceased". Now, new video of attack on Ayman al-Zawahiri surfaced.

Advertisement
Advertisement