scorecardresearch
 
Advertisement

Nancy Pelosi Taiwan Visit: 'चीन में अमेरिका का मुकाबला करने की हिम्मत नहीं', देखें वरिष्ठ पत्रकार ने और क्या बताया

Nancy Pelosi Taiwan Visit: 'चीन में अमेरिका का मुकाबला करने की हिम्मत नहीं', देखें वरिष्ठ पत्रकार ने और क्या बताया

Nancy Pelosi Taiwan Visit: एक समय पर अमेरिका का दोस्त कहलाने वाला चीन, फिलहाल अमेरिका से नाराज चल रहा है. और वजह है नैंसी पेलोसी का ताइवान दौरा. नैंसी पेलोसी अमेरिकी सदन की स्पीकर हैं और नैंसी इन दिनों विदेशी यात्रा पर थी, जिसका एक पड़ाव ताइवान था. लेकिन नैंसी का ये दौरा चीन को रास नहीं आ रहा था और चीन ने अमेरिका को इसके लिए सतर्क भी किया और कई सारी चेतावनी भी दी. लेकिन चीन की चेतावनी के बाद भी नैंसी पेलोसी ताइवान पहुंची और अपने कार्यक्रमों में शिरकत की. जिसके बाद अब चीन और अमेरिका के बीच तनाव की स्थिती पैदा हो गई है.

China is not happy with the visit of American speaker Nancy Pelosi to Taiwan visit. Also, the Nancy reached Taiwan, china warned America about this. But then also Nancy continued the Taiwan visit. Now the question occurs will china combat America or not? Watch this video.

Advertisement
Advertisement