आज तक की पड़ताल में लश्कर सरगना हाफिज सईद के लाहौर स्थित ठिकाने का खुलासा हुआ है. आतंकी सईद लाहौर के घनी आबादी वाले जौहर टाउन इलाके में कई इमारतों और निजी सुरक्षा के बीच रहता है, जैसा कि उसके गार्ड ने कैमरे पर पुष्टि की कि वह हाफिज सईद की सुरक्षा में वहां तैनात है.