ईरान-इजरायल की वजह से मिडिल-ईस्ट में किसी भी समय जंग का बिगुल बज सकता है. इस बात का डर पूरी दुनिया को है. दुनिया की सभी ताकतवर शक्तियों को भी. यह एक क्षेत्रीय स्तर पर होने वाली भयानक जंग हो सकती है. आशंका है कि ईरान अपने समर्थक देशों के साथ मिलकर इजरायल पर कई तरफ से जंग की शुरुआत कर सकता है. वह भी अगस्त के मध्य तक.