इंडोनेशिया के जकार्ता में सोमवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा हुआ. यहां लॉयन एयर का विमान जकार्ता से उड़ान भरने के 13 मिनट बाद ही क्रैश हो गया. इस प्लेन में क्रू समेत कुल 188 लोग सवार थे. इन 188 लोगों में 178 लोगों के अलावा 3 बच्चे, 2 पायलट और 5 केबिन क्रू सवार थे.
A Lion Air Boeing 737 passenger plane with 188 people on board has crashed into the sea shortly after taking off from the Indonesian capital, Jakarta.