उत्तर प्रदेश के बागपत में शुक्रवार सुबह वायुसेना का एक छोटा विमान क्रैश हो गया. इसमें दो पायलट सवार थे. हादसे के बाज दोनों पायलट सुरक्षित हैं. इस विमान ने गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी थी, लेकिन बागपत में ये विमान क्रैश हो गया. ये विमान बागपत के खेतों वाले इलाके में क्रैश हुआ है. ये प्लेन एयरफोर्स डे की तैयारी में जुटा था. इस हादसे के बाद वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं. देखें- ये पूरा वीडियो.
An IAF microlight aircraft crashed near Baghpat of UP on Friday. Both the pilots ejected safely.