scorecardresearch
 
Advertisement

Panjshir: क्या वाकई Talibani विरोध का आखिरी किला भी ध्वस्त हो गया? देखें रिपोर्ट

Panjshir: क्या वाकई Talibani विरोध का आखिरी किला भी ध्वस्त हो गया? देखें रिपोर्ट

पंजशीर पर तालिबानी प्रहार और रेसिस्टेंस फोर्स के पलटवार के बीच दावों का दौर भी जारी है. तालिबान ने आखिरी प्रहार में पंजशीर जीत लेने का दावा किया है. पंजशीर में तालिबानी झंडा लहरा रहा है. तालिबान का दावा है कि ये झंडा उन्होंने जीत के बाद लहराया है. वहीं पंजशीर के गवर्नर हाउस के बाहर तालिबानी लड़ाकों की तस्वीर जीत के दावे को पुख्ता करती नजर आ रही है. इन तस्वीरों को जारी करने के कुछ ही देर बाद तालिबानी प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जीत का ऐलान किया. तालिबान ने जहां अफगानिस्तान का आखिरी किला फतह कर लेने का दावा किया, वहीं इस दावे के बीच पंजशीर के दो अहम किरदार इस वक्त कहां हैं, इसे लेकर अटकलें जारी हैं. देखें पंजशीर पर कब्जे के दावे की क्या है सच्चाई.

The Taliban on Monday claimed total control over Afghanistan as they said they had won the key battle for the Panjshir Valley, the last remaining holdout of resistance against their rule. An image posted on social media by the Taliban showed its fighters at the governor's office of Panjshir province. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement