scorecardresearch
 
Advertisement

France: फ्रांस के दोबारा राष्ट्रपति होंगे मैक्रों, प्रतिद्वंदी उम्मीदवार के समर्थकों से कही ये बात

France: फ्रांस के दोबारा राष्ट्रपति होंगे मैक्रों, प्रतिद्वंदी उम्मीदवार के समर्थकों से कही ये बात

इमैनुअल मैक्रों एक बार फिर फ्रांस के राष्ट्रपति चुने गए हैं. राष्ट्रपति चुनाव में मैक्रों ने धुर दक्षिणपंथी नेता मरीन ली पेन को हराया. मैक्रों को जहां 58% वोट मिले वहीं पेन को सिर्फ 42 फीसदी ही वोट मिले. इस जीत के बाद मैक्रों लगातार दूसरी बार फ्रांस के राष्ट्रपति बनेंगे. जीत के बाद मैक्रों एफिल टॉवर के पास पार्क में इकट्ठे अपने प्रशंसकों से मिलने पहुंचे. असली नतीजे से पहले जनमत सर्वेक्षणों से ही साफ हो गया था मैक्रों की जीत तय है. कोविड-19 और यूक्रेन जंग जैसे वैश्विक संकट से उनके निपटने की कोशिशों की तारीफ की गई थी. देखें ये वीडियो.

For the second time in a row, Emmanuel Macron wins the French presidential election. He defeats Marine Le Pen. Emmanuel Macron received 58% of the votes, while Marine Le Pen received 42%. The president met with supporters near the Eiffel Tower. Here is the video.

Advertisement
Advertisement