scorecardresearch
 
Advertisement

Boris Johnson in Ukraine: जंग से घिरे यूक्रेन में ट्रेन से पहुंचे ब्रिटिश प्रधानमंत्री, कीव में जेलेंस्की से की मुलाकात

Boris Johnson in Ukraine: जंग से घिरे यूक्रेन में ट्रेन से पहुंचे ब्रिटिश प्रधानमंत्री, कीव में जेलेंस्की से की मुलाकात

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की. जेलेंस्की के साथ जॉनसन ने कीव का दौरा किया. दोनों साथ कीव की सड़कों पर चलते दिखाई दिए, जॉनसन-जेलेंस्की ने कीव में लोगों से भी बातचीत की और जायजा लिया वहां के हालातों का. ब्रिटेन पीएम बोरिस जॉनसन का दौरा यूक्रेन की मदद के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. यूद्ध के इस समय में यूक्रेन को हथियारों और सामरिक मदद की बेहद जरूरत है. इस दौरान जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध से हालात बदतर है, लेकिन फिर उन्हें शांति की उम्मीद है.

British Prime Minister Boris Johnson meets with Ukrainian President Volodymyr Zelensky. After talks with Zelensky, Johnson called for Ukraine to deliver UK armored vehicles and anti-ship missiles. Zelensky called on the West to follow the UK in providing military aid to Ukraine and imposing sanctions on Russia.

Advertisement
Advertisement