scorecardresearch
 
Advertisement

Corona: Booster Dose देने वाले America में एक दिन में 1800 से ज्यादा मौत! देखें दूसरे देशों का हाल

Corona: Booster Dose देने वाले America में एक दिन में 1800 से ज्यादा मौत! देखें दूसरे देशों का हाल

28 दिसंबर को America Corona के 3 लाख 12 हज़ार 939 केस सामने आये हैं और एक हज़ार 811 लोगों की मौत हो चुकी है. America में पिछले एक हफ़्ते में संक्रमण की स्पीड करीब 58 प्रतिशत बढ़ गई है. यहां रोज आने वाले नए मामलों में 76 फीसदी केस Omicron के हैं. इसके अलावा स्पेन में कोरोना से 78 हज़ार 313 नये मरीज संक्रमित हुए हैं और इस दौरान 147 लोगों की मौत हो गई है. फ्रांस में भी ठीक एक दिन पहले 1 लाख 79 हज़ार 810 कोरोना के नये केस आये हैं और ये वायरस 167 लोगों की ज़िदंगी निगल चुका है. बता दें कि ये उन देशों का हाल है जहां लगातार Booster Dose लगाए जा रहे हैं. देखें वीडियो.

On December 28, 3 lakh 12 thousand 939 cases of Corona in America have been reported and 1811 people have died. The US recorded the most coronavirus deaths in a single day with more than 1,800 fatalities reported. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement