scorecardresearch
 
Advertisement

इजरायल हमास युद्ध को लेकर अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस ने जारी किया साझा बयान

इजरायल हमास युद्ध को लेकर अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस ने जारी किया साझा बयान

इजरायल हमास य़ुुद्ध को लेकर अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस. जर्मनी इटली ने जारी किया साझा बयान. पांचों देशों ने इजरायल के साथ एकजुटता दिखाई. पांचों देशोंने कहा कि हम इजरायल के साथ है. इस बीच ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुनक ने कहा कि हमास सिर्फ आथंकवादी संगठन है. इसके अलावावा और कुछ नहीं. पश्चिमी देश इजरायल साथ खड़े हो गए हैं. यूरोपियन यूनियन ने फिलिस्तीन में विकास के कार्य रोक दिए है.

America, Britain, France regarding Israel-Hamas war. Germany Italy issued a joint statement. All five countries showed solidarity with Israel. All five countries said that we are with Israel.

Advertisement
Advertisement