scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan ने काट दी गुलामी की बेड़ि‍यां, ताल‍िबानी कब्जे को लेकर बोले PM Imran Khan

Afghanistan ने काट दी गुलामी की बेड़ि‍यां, ताल‍िबानी कब्जे को लेकर बोले PM Imran Khan

तालिबान ने लगभग पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद काबुल पर अपना शिकंजा कस लिया है. अब अफगानिस्तान पर पूरी तरह से तालिबान का राज है, बस औपचारिक ऐलान और तालिबानी सरकार बनना बाकी है. तालिबान के प्रमुख नेता मुल्ला बरादर ने बाकायदा अपनी सत्ता का एलान भी कर दिया है. पूरे देश में इस समय अफरा-तफरी मची है. तालिबानी शासन से बचने के लिए लोग अफगानिस्तान छोड़ कर भागने की कोशिश कर रहें हैं. इस बीच पाकिस्तान ने एक बार फिर जाहिर कर दिया है कि वो तालिबानियों के साथ खड़ा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर काबिज होने का समर्थन किया है. देखिए क्या बोले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री.

The Taliban have now taken control over the majority of areas in Afghanistan including the capital and the largest city- Kabul. President Ashraf Ghani has fled the country. Fearing a Taliban rule, citizens are now trying to flee the country. Meanwhile, Pakistan Prime Minister Imran Khan has backed Taliban's violent takeover of the country. Watch the video.

Advertisement
Advertisement