scorecardresearch
 
Advertisement

दुनिया के सबसे डरावने शहर की झलक

दुनिया के सबसे डरावने शहर की झलक

एक ऐसा शहर जहां रात में ठहरने की हिम्मत कम ही जुटा पाते हैं. जिसने भी यहां रात गुजारी वो कुछ अजबी वाकयों का गवाह बना. किसी को होटल के कमरों के कोनों से खांसने की आवाज़ें सुनाई दीं. तो किसी ने धूल और मिट्टी की खुशबू के साथ एकाएक जबरदस्त ठंडक महसूस की. कभी-कभी भूतिया किस्से कहानियों की तरह ही यहां भी दरवाज़ों के खुद खुलने और बंद होने के वाकये सुने गए. इस शहर में कुछ तो ऐसा है जो इसे आम शहरों से अलग करता है.

Advertisement
Advertisement