scorecardresearch
 

इधर ट्रंप मिडिल ईस्ट के दौरे पर, उधर यमन के हूतियों ने इजरायल पर दागीं मिसाइलें

इजरायल मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यमन से इजरायल की ओर बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई. इसके बाद येरुशलम के आसपास, पश्चिमी तट के पास कई जगह और डेड सी के इलाके में सायरन बजने लगे. हालांकि, इस मिसाइल को हवा में ही मार गिरा दिया गया है.

Advertisement
X
हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर दागी मिसाइल. (सांकेतिक फोटो)
हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर दागी मिसाइल. (सांकेतिक फोटो)

यमन के हूती विद्रोहियों ने बुधवार को फिर से इजरायल पर मिसाइल दागी, जिससे कई जगहों पर सायरन बजने लगे और इलाके में तनाव फैल गया. हालांकि, IDF ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मिसाइल को हवा में ही मार गिराया. ये हमला ऐसे वक्त हुआ है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मिडिल ईस्ट की अपनी आधिकारिक यात्रा पर हैं.

Advertisement

इजरायल मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यमन से इजरायल की ओर बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई. इसके बाद येरुशलम के आसपास, पश्चिमी तट के पास कई जगहों पर सायरन बजने लगे. हालांकि, इस मिसाइल को हवा में ही मार गिरा दिया गया है.

बंदरगाहों को तत्काल खाली करने का आदेश 

हूती विद्रोहियों के हमलों के बाद इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने संभावित हवाई हमलों से पहले यमन में तीन हूती-नियंत्रित बंदरगाहों पर लोगों के लिए चेतावनी जारी करते हुए तत्काल खाली करने के सलाह दी है.

रविवार को आईडीएफ के अरबी भाषा के प्रवक्ता कर्नल अवीचाई अद्राई ने यमनियों को अगले आदेश तक पश्चिमी तट पर स्थित रास ईसा, होदेदा और सालिफ बंदरगाहों से दूर रहने की चेतावनी दी.

शुरुआती चेतावनी के बाद से हूतियों ने इजरायल पर कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं, लेकिन आईडीएफ द्वारा कोई हमला नहीं किया गया है.

Advertisement
 

अब अद्रेई ने फिर से अपनी चेतावनी दोहराई. उन्होंने कहा, 'हूती आतंकवादी शासन द्वारा आतंकवादी गतिविधियों के लिए बंदरगाहों का इस्तेमाल किए जाने के कारण, हम इन बंदरगाहों पर मौजूद सभी लोगों से आग्रह करते हैं कि वे अपनी सुरक्षा के लिए अगले आदेश तक इनसे दूर रहें.'

बता दें कि 18 मार्च से आईडीएफ द्वारा गाजा पट्टी में हमास पर हमले फिर से शुरू कर दिए हैं. इसके बाद से ही यमन के यूती विद्रोहियों ने इजरायल पर 33 बैलिस्टिक मिसाइलें और कम से कम 10 ड्रोन दागे हैं. हालांकि, इनमें से कई मिलाइलों को इजरायली डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही निष्क्रिय कर दिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement