scorecardresearch
 

US: कमला हैरिस ने जो बाइडेन का किया शुक्रिया, बोलीं- उन्हें कमांडर इन चीफ बनाना है

कमला हैरिस एक अश्वेत और भारतीय अमेरिकी हैं, उनका अमेरिका की मुख्यधारा की पार्टी डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवार घोषित होना अपने आप में एक इतिहास बन गया है. इस घटनाक्रम को दुनिया भर में फैले प्रवासी भारतीय की शानदार कामयाबी के रूप में याद किया जाएगा.

Advertisement
X
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन के साथ कमला हैरिस (फोटो-पीटीआई)
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन के साथ कमला हैरिस (फोटो-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 55 साल की कमला उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार
  • भारतीय मूल की थीं कमला की मां, जमैका से थे पिता
  • दुनिया भर के भारतीय प्रवासियों में खुशी की लहर

अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बाइडेन ने जैसे ही भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक कमला हैरिस को उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार घोषित किया, दुनिया भर में फैले भारतीय मूल के प्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई. 

इस घोषणा के सार्वजनिक होते ही नेताओं समेत कई लोगों ने निजी तौर पर खुशी जताई. अमेरिका में मानवाधिकार कार्यकर्ता वनिता गुप्ता ने ट्वीट किया, "झूठ नहीं कहूंगी.. आंसू आ गए हैं..."वनिता गुप्ता ने कहा कि ये दुनिया भर की अश्वेत, दक्षिण एशियाई, महिलाओं के लिए ऐतिहासिक दिन है. 

वहीं शिकागो की मेयर लोरी लाइटफुट ने प्राइम टाइम टेलीविजन पर कहा, "अविश्वसनीय रूप से प्रसन्न हूं!"

अश्वेत भारतीय अमेरिकी हैं कमला हैरिस

कमला हैरिस एक अश्वेत और भारतीय अमेरिकी हैं, उनका अमेरिका की मुख्यधारा की पार्टी डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवार घोषित होना अपने आप में एक इतिहास बन गया है. इस घटनाक्रम को दुनिया भर में फैले प्रवासी भारतीय की अदभूत कामयाबी के रूप में याद किया जाएगा. 

द लिंकन प्रोजेक्ट के सह-संस्थापक स्टीव श्मिट ने कमला के चुने जाने को लेकर एनबीसी से कहा, "यह वह टीम है जो डोनाल्ड ट्रम्प के जाने के बाद अमेरिका का नेतृत्व करेगी. वह जबरदस्त हैं, वह चतुर हैं, वह तेजी से कदम उठाने वाली और मुखर हैं."

Advertisement

हमारे पूर्वज मुस्कुरा रहे हैं

हैरिस की बहन माया हैरिस ने अपनी मां की फोटो साझा करते हुए लिखा, "आप तब तक यह नहीं जान सकते कि कमला हैरिस कौन है, जब तक आप यह न जान लें कि हमारी मां कौन थीं. उनकी बहुत याद आ रही है लेकिन जानती हूं कि आज वह और हमारे पूर्वज मुस्कुरा रहे हैं."

पढ़ें- भारतीय मूल की कमला हैरिस बनीं उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार, ओबामा ने भी की जमकर तारीफ

7 साल की उम्र में माता-पिता में हुआ था तलाक

बता दें कि जब कमला बमुश्किल 7 साल की थीं, तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. इसके बाद हैरिस बहनों को उनकी मां ने ही पाला. उनकी मां एक कैंसर शोधकर्ता थीं और मूल रूप से भारत की थीं। उनके पिता एक अर्थशास्त्री थे और वह जमैका से अमेरिका आए थे. हैरिस ओकलैंड और बर्कले के बीच बड़ी हुईं. वे अमेरिका के मिडवेस्ट और मॉन्ट्रियल में भी रहीं. 

बता दें कि 55 साल की कमला हैरिस वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए शीर्ष दावेदार बन गईं हैं और इसे लेकर उन्हें जमकर समर्थन मिल रहा है. इस पद का उम्मीदवार बनने के बाद कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बाइडेन के प्रति आभार जताया. 

Advertisement

पढ़ें- भारत में रहते हैं कमला हैरिस के रिश्तेदार, उम्मीदवारी पर मां को दिया क्रेडिट

जो बाइडेन का जताया आभार

कमला ने ट्वीट कर कहा, "जो बाइडेन अमेरिका के लोगों को एक कर सकते हैं क्योंकि उन्होंने पूरी जिंदगी हमारे लिया संघर्ष किया है, और राष्ट्रपति के रूप में वे ऐसे अमेरिका का निर्माण करेंगे जो हमारे आदर्शों के अनुरूप है, मैं अपनी पार्टी के उप राष्ट्रपति पद के लिए अपने पार्टी के नॉमिनी के रूप में उनके साथ शामिल होकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं और उन्हें अपना कमांडर-इन-चीफ बनाने के लिए जो भी बन पड़ेगा वो करूंगी.  


 

Advertisement
Advertisement