यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूस की ओर से खारकीव पर किए जा रहे हमले किसी जवाबी कार्रवाई के लिए नहीं, बल्कि पूरी तरह से तबाही के उद्देश्य से किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि रूस का मकसद पूर्ण विनाश है और हर उस शहर या गांव में यही होता है जहां रूस कब्जा करता है.
जेलेंस्की ने कहा कि कोई कुछ भी कहे ये रूसी हमले जवाबी नहीं हैं, इनका इरादा सिर्फ और सिर्फ तबाही है, रूस को सिर्फ यूक्रेन के सैन्य ढांचे और कीमती संसाधनों की लूट से मतलब है. राष्ट्रपति ने कहा कि बीते 11 वर्षों से रूस ने यूक्रेन में केवल दो चीजें दी हैं- बर्बादी और मौत. उन्होंने वैश्विक समुदाय से अपील की कि रूस पर बने अंतरराष्ट्रीय दबाव में किसी भी तरह की ढील नहीं दी जानी चाहिए. क्योंकि रूस शांति प्रस्तावों की अनदेखी कर रहा है और युद्ध जारी रखने की तैयारी में जुटा है.
खारकीव में ड्रोन, मिसाइल और गाइडेड बमों से हमला
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार शनिवार (7 जून) को रूस ने पूर्वी यूक्रेनी शहर खारकीव पर शाम और रात के समय में कई चरणों में हमले किए, जिनमें ड्रोन, मिसाइल और गाइडेड बम शामिल थे. इन हमलों में कम से कम 4 लोगों की मौत और 60 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें एक नवजात बच्चा भी शामिल है.
रूस ने 206 ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं
यूक्रेनी सेना ने बताया कि एक ही रात में 206 ड्रोन, 2 बैलिस्टिक मिसाइलें, और 7 अन्य मिसाइलें दागी गईं. शाम को एक बार फिर रूसी विमानों ने खारकीव को गाइडेड बमों से निशाना बनाया.
डटकर मुकाबला करना होगाः जेलेंस्की
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अंत में कहा कि हमें इस आक्रमण का डटकर मुकाबला करना होगा. दुनिया के हर उस व्यक्ति का धन्यवाद जो इस संघर्ष में यूक्रेन का समर्थन कर रहा है.