रूस और यूक्रेन का युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा. शांति वार्ता को लेकर तमाम तरह के प्रयासों के बीच युद्ध जारी है. इस बीच रूस की बैलिस्टिक मिसाइलों ने यूक्रेन के सूमी शहर को छलनी कर दिया था. इस घटना में 34 लोगों की मौत हुई थी. अब जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को यूक्रेन के युद्धग्रस्त इलाकों का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की चाहते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप यूक्रेन के युद्धग्रस्त इलाकों का दौरा कर यह जानें कि पुतिन ने उनके देश का क्या हाल कर दिया है.
जेलेंस्की ने ट्रंप से आग्रह किया कि वह किसी भी फैसले पर पहुंचने से पहले या कोई भी एग्रीमेंट करने से पहले यूक्रेन का दौरा करें. जेलेंस्की ने सीबीएस को दिए इंटरव्यू में कहा कि कृपया, कई भी फैसला लेने से पहले, किसी भी तरह की बातचीत करने से पहले यूक्रेन आकर यहां आम लोगों, नागरिकों और योद्धाओं से मिलें. यहां के अस्पतालों और चर्चों का दौरा करें.
बता दें कि यूक्रेन के उत्तरी शहर सूमी में रविवार सुबह हुए भीषण रूसी बैलिस्टिक मिसाइल हमले में कई लोगों की मौत हुई थी और 83 से अधिक लोग घायल हो गए थे. यह हमला यूक्रेन पर इस साल के सबसे घातक हमलों में से एक माना जा रहा है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए बेहद क्रूर बताया था.
जेलेंस्की ने कहा था कि केवल दरिंदे ही ऐसा कर सकते हैं. निर्दोष लोगों की जान लेना... और वो भी उस दिन जब लोग चर्च में पूजा के लिए जाते हैं – पाम संडे के दिन .जेलेंस्की ने एक भयावह वीडियो भी साझा किया था, जिसमें सड़कों पर पड़ी लाशें, जली हुई बस और खाक हुए वाहन दिखाई दे रहे हैं. हालांकि इस हमले पर रूसी पक्ष की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.