scorecardresearch
 

'EU और नाटो की सदस्यता के लिए कुछ भी करेंगे...', ऐसा क्यों बोले यूक्रेन के प्रधानमंत्री

उन्होंने कहा कि रूस से युद्ध में यूक्रेन की मानवीय मदद की सराहना करते हुए मोदी की एक ऐसे शख्स के तौर पर सराहना की, जो वैश्विक शांति के लिए काम कर रहा है. 

Advertisement
X
यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस
यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस

यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शमाहाल (DENYS SHMYHAL) का कहना है कि भारत और यूक्रेन दोनों मुल्कों के संबंध अटूट रहे हैं. उन्होंने भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कहा कि भारत की ग्रोथ और अनेकता में एकता काबिले तारीफ है. 

उन्होंने कहा कि आज जिस रफ्तार से आगे बढ़ रहा है, वह अभूतपूर्व हैं. उन्होंने भारत में लोकतंत्र के मूल्यों और विभिन्नता में एकता की सराहना की.  

वैश्विक शांति के लिए काम कर रहे पीएम मोदी

यूक्रेन के पीएम का कहना है कि हमारा देश आज जिस युद्धस्थिति का सामना कर रहा है, ऐसे में भारत से मिल रही मानवीय सहायता प्रशंसा के योग्य है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि वह वैश्विक शांति की दिशा में काम कर रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि हमें हमारे सहयोगी देशों से मानवीय मदद के साथ-साथ सैन्य मदद भी मिल रह है लेकिन दुर्भाग्य से हमारी जरूरतें अधिक हैं कि ऐसी स्थिति में हमें अधिक से अधिक मदद की जरूरत है. 

ईयू और नाटो का सदस्य बनने का इंतजार

यूरोपीय संघ (ईयू) और नाटो का सदस्य बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें अभी इसका इंतजार है और यूक्रेन इनका सदस्य बनने के लिए कुछ भी करेगा. यूक्रेन के एक बड़े हिस्से में शांति है. उन्होंने भारत से गुहार लगाई कि उनके छात्र पढ़ाई के लिए पहले की तरह यूक्रेन का रुख करें और यूक्रेन में एक बार फिर भारत निवेश पर विचार करे.

Advertisement

बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच दो सालों से युद्ध चल रहा है. यूक्रेन को अमेरिका और यूरोप दुनियाभर के अधिकतर देशों का समर्थन हासिल है. वहीं, रूस कई मायनों में अलग-थलग पड़ गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement