रूस-यूक्रेन के बीच करीब ढाई महीने से युद्ध जारी है. इस बीच यूक्रेनी सेना ने मंगलवर को मारियुपोल में अपना अभियान खत्म करने की घोषणा कर दी. यूक्रेन की सेना ने मंगलवार को कहा कि वह महीनों से जारी बमबारी के बाद मारियुपोल का नियंत्रण रूस को सौंपते हुए वहां फंसे अपने सैनिकों को निकाल रही है. इस दौरान मारियुपोल के अजोवस्टल स्टीलवर्क्स में 250 से अधिक यूक्रेनी लड़ाकों ने सरेंडर कर दिया है.
यूक्रेन को उसके नायक जिंदा चाहिए: जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन को उसके नायक जिंदा चाहिए. यह हमारा सिद्धांत है. सैन्य कमान ने अजोवस्टल स्टील प्लांट की रक्षा के लिए मिशन के अंत की घोषणा की. हमें उम्मीद है कि हम अपने लोगों की जान बचाने में सक्षम होंगे.
हालांकि मारियुपोल के मेयर का कहना है कि यहां के लोगों की स्थिति गंभीर है. 100,000 से अधिक लोग दक्षिणपूर्वी बंदरगाह शहर में फंसे हैं, जो वहां से निकलने के लिए मदद का इंतजार कर रहे हैं.
Sumy Oblast पर एक दिन में 76 धमाके
Sumy Oblast गवर्नर दिमित्रो ज्यिवत्स्की ने बताया कि रूसी सेना ने 17 मई को 76 धमाके किए. उन्होंने बताया कि यहां रूस ने यूक्रेनी सीमा पर गोलाबारी की जिससे वहां आग लग गई.
वहीं Chernihiv Oblast पर रूसी हवाई हमले में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग जख्मी हो गए. सस्पिलने मीडिया ने राज्य आपातकालीन सेवाओं का हवाला देते हुए हताहतों की सूचना दी. गवर्नर विआचेस्लाव ने जानकारी देते हुए बताया कि देसना गांव में स्थित एक सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर हवाई हमला हुआ.
स्वीडन की PM, फिनलैंड के राष्ट्रपति से मिलेंगे बाइडेन
नाटो में शामिल होने के अपने दबाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन गुरुवार को व्हाइट हाउस में स्वीडन की पीएम मैग्डेलेना एंडरसन और फिनलैंड के राष्ट्रपति सौली नीनिस्टो की मेजबानी करेंगे.
व्हाइट हाउस ने कहा कि वे आपसी रक्षा गठबंधन में शामिल होने के लिए दोनों देशों के आवेदनों के साथ-साथ यूरोपीय सुरक्षा पर चर्चा करेंगे. बाइडेन की यह बैठक उनकी दक्षिण कोरिया और जापान की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले होगी.
यूक्रेन-रूस के बीच शांति वार्ता ठप
यूक्रेन के राष्ट्रपति के शीर्ष सलाहकार और वार्ताकार मायखाइलो पोडोलीक ने कहा कि रूस के साथ जंग खत्म करने को लेकर चल रही वार्ता को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल मार्च के अंत में इस्तांबुल में मिले थे लेकिन उसके बाद भी कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं किया गया और नहीं इस दिशा में कोई प्रगति ही हुई.
ढाई महीने में रूस के गांवों में 300 घर तबाह
पिछले कई दिनों से खबर आ रही है कि यूक्रेन की सेना रूस के सीमा से लगे गांवों जमकर गोलाबारी कर रहा है. रूस के बेलगोरोड क्षेत्र गवर्नर ने बताया कि पिछले ढाई महीने में इस क्षेत्र में करीब 300 घर तबाह हो गए है.
वहीं यूक्रेन ने खेरसान के पास रूसी ईंधन डिपो को नष्ट कर दिया. यूक्रेन के ऑपरेशनल कमांड साउथ ने बताया कि यूक्रेनी बलों ने रूसी ऐंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम, टैंक, सैन्य उपकरण और क्षेत्र में 29 कर्मियों को मार गिराया है.