scorecardresearch
 

पुतिन के घर पर ताबड़तोड़ ड्रोन अटैक... यूक्रेन के इनकार पर रूस ने दिखाए सबूत

रूस का दावा है कि 28-29 दिसंबर की आधी रात को यूक्रेन ने नोवगोरोड में राष्ट्रपति पुतिन के आवास पर ताबड़तोड़ ड्रोन से हमला किया था, जिन्हें मार गिराया गया. रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने इसकी पुष्टि की थी.

Advertisement
X
पुतिन के आवास पर हमले को लेकर रूस ने दिखा दिया सबूत (Photo: Screengrab)
पुतिन के आवास पर हमले को लेकर रूस ने दिखा दिया सबूत (Photo: Screengrab)

रूस ने बुधवार को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एक वीडियो फुटेज जारी किया. यह वीडियो दिखाकर रूस ने दावा किया कि यूक्रेन ने इस हफ्ते राष्ट्रपति पुतिन के आवास पर जो हमला किया था, ये उसका सबूत है. 

रूस के रक्षा मंत्रालय ने यह दिखाकर यूक्रेन के इनकार को चुनौती दी है. यूक्रेन लगातार कह रहा है कि पुतिन के आवास पर हुए ड्रोन अटैक में उसका कोई हाथ नहीं है.

यूक्रेन का कहना है कि रूस ने अपने आरोपों के समर्थन में कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया है. रूस ने यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने से जुड़े वार्ता प्रयासों को पटरी से उतारने के लिए इस हमले की कहानी गढ़ी है. कई पश्चिमी देशों ने भी रूस के इन दावों पर संदेह जताया है और सवाल उठाया है कि क्या वास्तव में कोई हमला हुआ भी था?

Advertisement

रूस के रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी वीडियो में एक वरिष्ठ अधिकारी मेजर जनरल अलेक्जेंडर रोमानेंकोव बताते हैं कि यूक्रेन ने नोवगोरोड क्षेत्र में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर हमला किस तरह किया.

रोमानेंकोव ने कहा कि यूक्रेन के सूमी और चेर्निहिव क्षेत्रों से पुतिन के आवास की ओर कुल 91 ड्रोन छोड़े गए थे. उन्होंने इस हमले को पूरी तरह से योजनाबद्ध करार दिया और दावा किया कि रूसी एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे नाकाम कर दिया. इस कथित हमले में न तो कोई नुकसान हुआ और न ही कोई घायल हुआ.

मंत्रालय द्वारा जारी वीडियो में एक रूसी सैनिक को एक उपकरण के मलबे के पास खड़ा दिखाया गया, जिसके बारे में वह कहता है कि यह यूक्रेनी मलबा ड्रोन का है. उसने बताया कि इस ड्रोन में 6 किलोग्राम विस्फोटक लगा था, जो फटा नहीं. हालांकि मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि उसे कैसे पता चला कि उस उपकरण का लक्ष्य क्या था.

हालांकि, उस स्थान और तारीख की पुष्टि नहीं हुई है, जहां नष्ट हुए उपकरण के टुकड़ों की फुटेज फिल्माई गई थी. न ही उस नष्ट हुए उपकरण के मॉडल की तत्काल पुष्टि हो सकी है. एक अन्य फुटेज में नोवगोरोड क्षेत्र के एक गांव के निवासी इगोर बोल्शाकोव नाम के व्यक्ति को दिखाया गया, जो कहता है कि उसने वायु रक्षा रॉकेटों की आवाज़ें सुनी थीं.

Advertisement

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement