अमेरिका के टेक्सास में एक भारतीय मूल की महिला के दस साल बच्चे की रहस्यमय परिस्थतियों में हुई मौत और उसकी मां द्वारा उसके शव को एक बाथ टब में सुरक्षित रखे जाने के मामले ने नया और खौफनाक मोड़ ले लिया है अब उसके घर से दो और लाशें मिली हैं. परिवार के टेक्सास स्थित घर से एक पुरुष और महिला की लाश मिली है.
भारतीय मूल के दंपति पल्लवी और सुमित धवन के फ्रिस्को घर से गुरुवार को एक पुरुष का शव पाया गया जबकि एक महिला का शव घर के स्विमिंग पूल में तैरता मिला. दोनों शवों की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन पुलिस का कहना है कि वे किसी संदिग्ध की तलाश नहीं कर रहे हैं. एनबीसी न्यूज ने यह रिपोर्ट दी है. इस बीच, पल्लवी के वकील द्वारा शुक्रवार को फेसबुक पर डाली गयी एक पोस्ट से संकेत मिलता है कि वह पीड़ितों में से एक हो सकती है. वकील ने लिखा है, पल्लवी की मां ने भारत से फोन किया. उन्हें उसके भारत लौटने की उम्मीद है. आप सभी की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. तत्काल यह पता नहीं चल पाया है कि घर में दोनों शव कब से पड़े थे. 39 वर्षीय पल्लवी और 43 वर्षीय सुमित के रिश्तेदारों और एक कम्प्यूटर प्रोग्रामर ने कई दिनों तक दोनों से संपर्क करने का प्रयास किया था लेकिन वे विफल रहे.

पुलिस ने बताया कि उन्हें घर में किसी के डूबने की घटना को लेकर फोन किया गया और उन्हें घर में एक महिला और एक पुरुष की लाश मिली. पुलिस यह नहीं कह
सकती कि दोनों की मौत कैसे हुई लेकिन अधिकारी देर रात तक सबूत जुटा रहे थे. सार्जेन्ट ब्रैड मैरिट ने कहा कि जांच अभी चल रही है.
दंपति का 10 साल का बेटा अर्णव एक सूखे बाथटब में 29 जनवरी को मरा हुआ पाया गया था. वह एक कपड़े से ढंका हुआ था और आसपास प्लास्टिक के थैले थे. पल्लवी पर हत्या के आरोप लगे. पल्लवी ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे की मौत चार दिन पहले सोते समय हो गई थी और वह बिजनेस टूर पर भारत गए अपने पति सुमित के लौटने तक उसे संरक्षित करने का प्रयास कर रही थी.

बहरहाल सुमित जब भारत से घर लौटे तो पल्लवी ने यह नहीं बताया कि क्या हुआ. उन्हें तभी अपने बेटे की मौत का पता चला जब पुलिस को इस बारे में पता चला.
उन्होंने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा और बेटे को टब के अंदर पाया. दंपति ने दावा किया कि लड़के की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई और उनकी संस्कृति में पिता द्वारा
बच्चे को अंतिम आशीर्वाद देना जरूरी होता है. पल्लवी ने दावा किया था कि उसका बेटा एक ऐसी बीमारी से पीड़ित था जिसमें सिर काफी छोटा हो जाता है और उम्र छोटी
हो सकती है. अर्णव के पोस्टमार्टम से कोई निष्कर्ष नहीं निकला और मेडिकल जांचकर्ता ने कहा कि उसकी मौत के कारणों का निर्धारण नहीं हो पाया, लेकिन इसका कारण
मिर्गी का दौरा हो सकता है. पल्लवी पर अर्णव की हत्या का आरोप लगा.
मामले की सुनवाई अभी शुरू ही हुई थी जिसमें सुमित ने पिछले हफ्ते ही गवाही दी थी कि अब ये दो लाशें और मिलने से पूरा मामला सनसनीखेज हो गया है.