scorecardresearch
 

आपत्तिजनक ट्वीट के बाद पे-पाल के भारतीय मूल के कार्यकारी की कंपनी से छुट्टी

ऑनलाइन पेमेंट से जुड़ी कंपनी पे-पाल में काम करने वाले एक भारतीय मूल के कर्मचारी को आपत्तिजनक ट्वीट पोस्‍ट करने के आरोप में बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

ऑनलाइन पेमेंट से जुड़ी कंपनी पे-पाल में काम करने वाले एक भारतीय मूल के कर्मचारी को आपत्तिजनक ट्वीट पोस्‍ट करने के आरोप में बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया है.

राकेश अग्रवाल पर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर आपत्तिजनक संदेश डालने के अलावा कंपनी के कुछसीनियर कर्मचारियों के खिलाफ भी ट्वीट किया था. अग्रवाल को कंपनी ने दो महीने पहले रणनीति विभाग के निदेशक के तौर पर नियुक्त किया था.

बताया जा रहा है कि राकेश ने देर रात शराब के नशे में कंपनी की वाइस प्रेसिडेंट क्रिस्टिना स्‍मिडले को बेइज्‍जत करने के मकसद से कुछ ट्वीट किए. हालांकि, ये ट्वीट बाद में डिलीट कर दिए गए.

कंपनी ने शनिवार को ट्विटर पर डाले गए संदेश में कहा कि कंपनी आपत्तिजनक भाषा और व्यवहार बर्दाश्त नहीं करती. कंपनी ने कहा, 'राकेश अग्रवाल अब कंपनी में नहीं हैं. सबका सम्मान करें. कोई बहाना नहीं. पे-पाल इसे बर्दाश्त नहीं करती.

Advertisement
Advertisement