scorecardresearch
 

कभी ट्रंप के विरोधी हुआ करते थे एलॉन मस्क, फिर 2022 में दोस्ती हुई, सरकार में नंबर-2 बने और अब राह अलग

साल 2016 में मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के विरोधी हुआ करते थे. उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा था कि ट्रंप देश के सर्वोच्च पद के लिए चुनाव लड़ने के लायक नहीं हैं. लेकिन बाद में ट्रंप उनके सबसे पक्के दोस्त हो गए, यहां तक कि अमेरिका में मस्क को दूसरा सबसे प्रभावशाली शख्स माना जाता था.

Advertisement
X
टूट गई ट्रंप और मस्क की जोड़ी
टूट गई ट्रंप और मस्क की जोड़ी

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कारोबारी एलॉन मस्क को अमेरिका की सबसे ताकतवर जोड़ी कहा जाता था. लेकिन अब टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क ने ट्रंप प्रशासन को अलविदा कह दिया है. उन्होंने गुरुवार को DOGE के प्रभारी का पद छोड़ने का ऐलान किया है, जिस पद पर रहते हुए उन्हें अमेरिका का दूसरा सबसे प्रभावशाली शख्स बताया जाता था. लेकिन ट्रंप और मस्क के रिश्ते हमेशा से उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं, क्योंकि ट्रंप के सबसे करीबी होने से पहले मस्क उनके धुर-विरोधी हुआ करते थे.

ट्रंप का 'पहला दोस्त'

अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने के बाद मस्क ने खुद को ट्रंप का 'पहला दोस्त' तक बता दिया था, लेकिन उनके रिश्ते हमेशा से अच्छे नहीं रहे. चुनावी कैंपेन, तारीफों और नज़दीकियों से पहले, इस जोड़ी ने सार्वजनिक रूप से असहमति जताई और यहां तक कि एक-दूसरे को बेइज्जत भी कर चुके हैं. दोनों की दोस्ती का हनीमून पीरियड अब खत्म हो चुका है.

ये भी पढ़ें: सबसे बड़ा सवाल... एलॉन मस्क के जाने के बाद अब DOGE का क्या होगा? सुधार से ज्यादा विवादों में रहा

साल 2016 में मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के विरोधी हुआ करते थे. उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा था कि ट्रंप देश के सर्वोच्च पद के लिए चुनाव लड़ने के लायक नहीं हैं. मस्क ने उस समय सीएनबीसी से कहा था, 'मुझे लगता है कि वह सही व्यक्ति नहीं हैं, ऐसा प्रतीत होता है कि उनका चरित्र ऐसा नहीं है जो अमेरिका के लिए अच्छा हो.'

Advertisement

पहले छोड़ा था सलाहकार बोर्ड

मस्क का शक लंबे समय तक नहीं चला, क्योंकि ट्रंप की पहली चुनावी जीत के अगले महीने ही उन्हें ट्रंप ने उबर के सीईओ ट्रैविस कैलानिक के साथ आर्थिक सलाहकार परिषद में नियुक्त कर दिया गया. ट्रंप की तरफ से यह घोषणा किये जाने के बाद कि अमेरिका पेरिस जलवायु समझौते से हट जाएगा, मस्क ने जून 2017 में राष्ट्रपति सलाहकार बोर्ड के अपने पदों से इस्तीफा दे दिया.

मस्क ने एक्स पर लिखा, 'मैं राष्ट्रपति परिषद से विदा ले रहा हूं. जलवायु परिवर्तन वास्तविक है. पेरिस छोड़ना अमेरिका या दुनिया के लिए अच्छा नहीं है.' उस समय यह पोस्ट ट्विटर पर थी और तब वह उसके मालिक नहीं थे. हालांकि बाद में साल 2022 आते-आते रिश्तों में जमी बर्फ बिघलने लग गई.

पांच साल बाद यह ट्रंप ही थे जिन्होंने मस्क को दुनिया के 'महान प्रतिभाशाली लोगों' में से एक बताते हुए और उनकी तुलना थॉमस एडिसन से करते हुए रिश्ते को फिर से जिंदा कर दिया. नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ने सीएनबीसी को बताया कि स्पेसएक्स के प्रमुख बहुत ही बुद्धिमान लोगों में से एक हैं. ट्रंप ने कहा कि मस्क न सिर्फ इलेक्ट्रिक कारों में अच्छे हैं, बल्कि वे रॉकेट में भी अच्छे हैं. 

ये भी पढ़ें: टूट गई एलॉन मस्क और ट्रंप की जोड़ी, अमेरिकी प्रशासन से अलग होने का टेस्ला CEO ने किया ऐलान

Advertisement

इसके बाद तारीफों का यह सिलसिला ज्यादा दिन तक नहीं चला, क्योंकि जुलाई 2022 में महज छह महीने बाद ट्रंप ने मस्क को एक और बकवास आर्टिस्ट कहा. अलास्का के एंकोरेज में एक रैली में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बारे में बोलते हुए ट्रंप ने मस्क की उस कसम को जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि वह ट्विटर के नाम से पहचाने जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खरीद लेंगे.

साल 2022 में फिर आए करीब

इसके बाद मस्क ने रैली की एक क्लिप पर जवाब दिया और कहा, 'मैं उस आदमी से नफरत नहीं करता, लेकिन अब समय आ गया है कि ट्रंप अपनी टोपी लटका दें और सूर्यास्त की ओर बढ़ जाएं.' मस्क के दावे बकवास नहीं थे, जैसा कि ट्रंप ने दावा किया था और मस्क ने आधिकारिक तौर पर अक्टूबर 2022 में प्लेटफॉर्म का अधिग्रहण कर लिया.

ऐसा लग रहा था कि जुलाई 2022 के बयानों को माफ कर दिया गया था या भुला दिया गया था, लेकिन मस्क ने ट्रंप के अकाउंट को बहाल कर दिया, उस प्रतिबंध को हटा दिया जिसने 6 जनवरी को यूएस कैपिटल में विद्रोह के बाद से ट्रंप को प्लेटफॉर्म से दूर रखा था. इसके बाद सितंबर 2023 में मस्क ने ट्रंप की नीतियों के साथ तालमेल बैठाना शुरू कर दिया, जिसमें आव्रजन संबंधी नीतियां भी शामिल थीं, और उन्होंने मेक्सिको के साथ अमेरिकी सीमा पर दीवार बनाने के सपोर्ट में पोस्ट किया, जो कि नव-निर्वाचित राष्ट्रपति की सबसे चर्चित नीतियों में से एक थी.

Advertisement

ट्रंप की नीतियों का समर्थन 

मस्क ने लिखा कि हमें वास्तव में एक दीवार की जरूरत है और हमें लोगों से यह अपेक्षा रखनी होगी कि वे एंट्री के लिए शरण का दावा करने के साथ कुछ सबूत दिखाएं, क्योंकि हर कोई ऐसा कर रहा है. इसके बाद मार्च 2024 में ट्रंप की ओर बढ़ने के बावजूद, मस्क अब भी किसी पार्टी का समर्थन करने में सार्वजनिक रूप से दोहारे पर खड़े थे, उन्होंने एक्स पर ऐलान किया कि वह राष्ट्रपति चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को डोनेशन नहीं देंगे.

ये भी पढ़ें: अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन करेंगे एलॉन मस्क के पिता, भारत दौरे पर जून में आएंगे एरोल मस्क

जुलाई 2024 में पेन्सिलवेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली में ट्रंप की हत्या की कोशिश के बाद यह रवैया तेजी से बदल गया. मस्क ने ट्रंप को उम्मीदवार के रूप में समर्थन देने से कुछ ही सेकंड पहले उन्हें सीक्रेट सर्विस ने मंच से उतार दिया था. अगस्त 2024 में मस्क ने ट्रंप को एक्स पर बातचीत के लिए न्योता दिया, जो एक मैराथन चर्चा में बदल गई, जो राष्ट्रपति-चुनाव की कैंपेन की याद दिलाती है. बातचीत के दौरान उन्होंने सुझाव दिया कि ट्रंप को सरकारी दक्षता पर फोकस करते हुए एक कमीशन बनाना चाहिए और उन्हें इसमें नियुक्त करना चाहिए. उस महीने के अंत में उन्होंने पोस्ट किया कि मैं सर्विस देने के लिए तैयार हूं.

Advertisement

2024 में साझा किया चुनावी मंच

पूर्व राष्ट्रपति के बटलर से लौटने के बाद अक्टूबर 2024 में मस्क ने ट्रंप के साथ पहली बार सार्वजनिक रूप से अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. वह मंच पर उत्साह से उछलते हुए और काले रंग की 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' टोपी पहने हुए नजर आए. बाद में अरबपति ने घोषणा की कि वे उन राज्यों के मतदाताओं को रोज एक मिलियन डॉलर देंगे, जिन्होंने उनकी अमेरिका पीएसी की याचिका पर साइन करके मुक्त अभिव्यक्ति और हथियार रखने के अधिकार का समर्थन किया है.

ये भी पढ़ें: Elon Musk से बिल गेट्स तक, अचानक टॉप अमीरों की नेटवर्थ में बड़ी गिरावट

नवंबर 2024 में मस्क ने फ्लोरिडा में नव-निर्वाचित राष्ट्रपति के मार-ए-लागो रिसॉर्ट में ट्रंप और अन्य MAGA समर्थकों के साथ शाम बिताई, और वोटों की वापसी और रिपब्लिकन की व्यापक जीत देखी. इसके तुरंत बाद ट्रंप ने घोषणा करते हुए कहा कि मस्क और उनके पूर्व राष्ट्रपति पद के प्रतिद्वंद्वी विवेक रामास्वामी एक नए 'सरकारी दक्षता विभाग' (DOGE) का नेतृत्व करेंगे, जो सरकारी खर्च में कटौती और नौकरशाही को सुव्यवस्थित करने के लिए एक स्वतंत्र सलाहकार समूह के रूप में काम करेगा.

सरकार के बिल से नाराज थे मस्क

उस महीने के अंत में ट्रंप ने टेक्सास की यात्रा की और मस्क के साथ स्पेसएक्स के स्टारशिप लॉन्च को देखा. रिपोर्ट्स यह भी सामने आई कि यह जोड़ी लगभग हर दिन एक साथ समय बिताती है. मस्क के बारे में यह भी बताया गया है कि उन्होंने विदेशी नेताओं के साथ बातचीत भी की है. अमेरिका का दौरा करने वाले नेताओं से मस्क की मुलाकात की तस्वीरें चर्चा का विषय बनती रहीं. ट्रंप भी अपने विदेश दौरे पर मस्क को साथ लेकर जाते थे.

Advertisement

कारोबारी मस्क ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है, जब ट्रंप के One Big Beautiful Bill को लेकर वह नाराज बताए जा रहे थे.  मस्क का मानना था कि कोई विधेयक बड़ा हो सकता है या वह बेहतरीन हो सकता है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह एक साथ दोनों हो सकता है. बीच में ऐसी भी अटकलें थी कि सरकार के साथ काम करने की वजह से वह अपने बिजनेस को टाइम नहीं दे पा रहे थे. इसी वजह से 130 दिन तक सरकार के साथ काम करने के बाद उन्हें ट्रंप प्रशासन का साथ छोड़ दिया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement