scorecardresearch
 

अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन करेंगे एलॉन मस्क के पिता, भारत दौरे पर जून में आएंगे एरोल मस्क

टेस्ला और स्पेसX के सीईओ एलॉन मस्क के पिता एरोल मस्क जून में भारत दौरे पर आने वाले हैं. इस दौरान वह 4 जून को अयोध्या स्थित श्रीरामलला मंदिर में दर्शन करने पहुंचेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे भारत में ग्रीन टेक्नोलॉजी व ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के मकसद से बिजनेस मीटिंग्स में भी हिस्सा लेंगे. उनके इस दौरे में धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों से जुड़ाव भी खास तौर पर दिखेगा.

Advertisement
X
एरोल मस्क और एलॉन मस्क. (File)
एरोल मस्क और एलॉन मस्क. (File)

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलॉन मस्क (Elon Musk, CEO of Tesla and SpaceX) के पिता एरोल मस्क जून में भारत दौरे पर आ सकते हैं. यहां वे अयोध्या के श्रीरामलला मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स और इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक, एरोल मस्क का यह दौरा बिजनेस मीटिंग्स के साथ भारत की सांस्कृतिक विरासत से भी जुड़ा है. बताया जा रहा है कि वह घरेलू ईवी चार्जिंग कंपनी सर्वोटेक के ग्लोबल एडवाइजरी बोर्ड में शामिल होने के बाद भारत आ रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक, एरोल मस्क की अयोध्या यात्रा इस दौरे की सबसे खास बात मानी जा रही है. वे राम जन्मभूमि पर निर्मित भव्य श्रीराम मंदिर में दर्शन कर श्रीरामलला का आशीर्वाद लेंगे. यह यात्रा एरोल मस्क के भारत के सांस्कृतिक मूल्यों और अध्यात्म के प्रति सम्मान को दर्शाती है.

एरोल मस्क देश के शीर्ष नीति-निर्माताओं, निवेशकों और उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों से मुलाकात करेंगे. बता दें कि एरोल मस्क हाल ही में भारत की घरेलू कंपनी Servotech Power Systems के ग्लोबल एडवाइजरी बोर्ड से जुड़े हैं. कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और सोलर एनर्जी के क्षेत्र में काम करती है. एरोल मस्क की इस बोर्ड में नियुक्ति को भारत में ग्रीन टेक्नोलॉजी और ईवी सेक्टर को वैश्विक स्तर पर मजबूती देने की दिशा में अहम माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: जब टेस्ला की 5 कारें लेकर व्हाइट पहुंचे एलॉन मस्क... डोनाल्ड ट्रंप से बोले- अपनी पसंद की चुन लो

Advertisement

भारत आगमन के बाद एरोल मस्क सबसे पहले राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में रुकेंगे, जहां वे कई मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा निवेशकों और उद्योगपतियों से भी मुलाकात करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन बैठकों का मुख्य उद्देश्य भारत को ग्रीन टेक्नोलॉजी हब के रूप में प्रस्तुत करना और निवेश के नए रास्ते खोलना होगा.

एलॉन मस्क की भी जल्ह हो सकती है भारत यात्रा

गौरतलब है कि एरोल मस्क की इस यात्रा से पहले खुद एलॉन मस्क ने भी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की थी. बातचीत में उन्होंने भारत के साथ तकनीक और नवाचार के क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की थी. एलॉन मस्क ने यह भी कहा था कि वे इस वर्ष के अंत तक भारत की बहुप्रतीक्षित यात्रा पर आ सकते हैं, जो टेस्ला के भारत में प्रवेश की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, टेस्ला भारत में अपनी कारों की बिक्री मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु जैसे शहरों में तीसरी तिमाही तक शुरू कर सकती है. इसके लिए कंपनी ने शोरूम और डिलीवरी से संबंधित पदों पर भर्ती शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement