scorecardresearch
 

20 दिनों की लड़ाई के बाद थाईलैंड-कंबोडिया में थमी जंग, दोनों देशों ने सहमति से किया सीजफायर

थाईलैंड और कंबोडिया ने सीमा पर जारी हिंसक संघर्ष को रोकने के लिए तत्काल सीजफायर पर सहमति जताई है. दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों ने संयुक्त बयान जारी कर सभी तरह के हथियारों के इस्तेमाल पर रोक लगाने की घोषणा की. इस संघर्ष में अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत और लाखों लोगों का विस्थापन हो चुका है.

Advertisement
X
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सीजफायर कराया था जो फेल कर गया था. (Photo- ITG)
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सीजफायर कराया था जो फेल कर गया था. (Photo- ITG)

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच लंबे समय से चल रहे सीमा विवाद पर फिलहाल विराम लग गया है. दोनों देशों ने शनिवार को तत्काल प्रभाव से सीजफायर लागू करने पर सहमति जताई. यह जानकारी दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों की ओर से जारी संयुक्त बयान में दी गई. यह सीजफायर 27 दिसंबर को दोपहर 12 बजे स्थानीय समय से लागू हुआ.

कंबोडिया की तरफ से जारी स्पेशल जनरल बॉर्डर कमेटी के बयान के अनुसार, दोनों पक्षों ने यह तय किया है कि सभी तरह के हथियारों के इस्तेमाल पर रोक रहेगी. इसमें नागरिकों, नागरिक ठिकानों, बुनियादी ढांचे और सैन्य लक्ष्यों पर किसी भी तरह के हमले शामिल हैं. सीजफायर सभी इलाकों में और हर स्थिति में लागू रहेगा.

यह भी पढ़ें: थाईलैंड–कंबोडिया बॉर्डर पर विष्णु प्रतिमा पर चलाया बुलडोजर, भारत ने जताया ऐतराज

यह समझौता ऐसे समय में हुआ है, जब दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव एक बार फिर दिसंबर की शुरुआत में भड़क उठा था. पिछले 20 दिनों से जारी इस संघर्ष में कम से कम 101 लोगों की जान चली गई, जबकि दोनों देशों की सीमा से सटे इलाकों से पांच लाख से अधिक लोगों को अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा.

Advertisement

थाईलैंड-कंबोडिया संयुक्त बयान में क्या कहा?

संयुक्त बयान में थाईलैंड और कंबोडिया के रक्षा मंत्रियों ने यह भी कहा कि दोनों देश मौजूदा सैन्य तैनाती को बनाए रखेंगे और किसी भी तरह की अतिरिक्त सैन्य गतिविधि या सैनिकों की बढ़ोतरी नहीं की जाएगी. उनका कहना है कि किसी भी तरह की सैन्य मजबूती से तनाव बढ़ेगा और लॉन्ग टर्म समाधान की कोशिशों को नुकसान पहुंचेगा.

सीजफायर के तहत यह भी सहमति बनी है कि संघर्ष प्रभावित सीमा क्षेत्रों के निवासी अब धीरे-धीरे अपने घर लौट सकेंगे. इससे हजारों परिवारों को राहत मिलने की उम्मीद है, जो बीते हफ्तों से अस्थायी शिविरों में रह रहे थे.

थाईलैंड-कंबोडिया में क्यों छिड़ी जंग?

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच यह संघर्ष 817 किलोमीटर लंबी सीमा पर कई जगहों पर हुआ. जुलाई में हालात बेहद गंभीर हो गए थे, जब भारी गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई में दर्जनों लोग मारे गए थे. उस समय अमेरिका, चीन और मलेशिया की मध्यस्थता से सीजफायर कराया गया था.

यह भी पढ़ें: ट्रंप के सीजफायर दावे के उलट कंबोडिया बॉर्डर पर बमबारी, थाईलैंड बोला- हमारा एक्शन सबकुछ बता रहा

हालांकि, 7 दिसंबर को दोनों देशों ने एक-दूसरे पर सीजफायर उल्लंघन के आरोप लगाए, जिससे हालात फिर बिगड़ गए. दोनों सरकारों ने इन आरोपों से इनकार किया, लेकिन जमीनी स्तर पर हिंसा जारी रही.

Advertisement

यह विवाद औपनिवेशिक दौर की सीमा रेखाओं और सीमा क्षेत्र में मौजूद प्राचीन मंदिरों की स्थिति से जुड़ा हुआ है. दशकों से चला आ रहा यह क्षेत्रीय विवाद समय-समय पर हिंसक रूप लेता रहा है. फिलहाल सीजफायर से हालात शांत होने की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन स्थायी समाधान अब भी एक बड़ी चुनौती बना हुआ है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement