scorecardresearch
 

तालिबान ने मुल्ला उमर की मौत की पुष्टि की, मुल्ला अख्तर बना नया चीफ

तालिबान नेता मुल्ला उमर की मौत बाद शांति प्रक्रिया का समर्थन करने वाले अफगान तालिबान के नेता मुल्ला अख्तर मंसूर को इस समूह का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है. वह तालिबान शासन वाली सरकार में उड्डयन मंत्री था.

Advertisement
X
Mullah Omar
Mullah Omar

तालिबान नेता मुल्ला उमर की मौत बाद शांति प्रक्रिया का समर्थन करने वाले अफगान तालिबान के नेता मुल्ला अख्तर मंसूर को इस समूह का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है. वह तालिबान शासन वाली सरकार में उड्डयन मंत्री था.

मुल्ला उमर के निकट साथी मुल्ला अख्तर को तालिबान शूरा (शीर्ष निर्णय निकाय) ने नया प्रमुख नियुक्त किया है. शूरा ने हक्कानी नेटवर्क के प्रमुख सिराजुद्दीन हक्कानी को तालिबान का उपप्रमुख नियुक्त किया है.

हक्कानी पर एक करोड़ डॉलर का इनाम
हक्कानी पर अमेरिकी सरकार ने एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा है. अफगानिस्तान में भारतीय और पश्चिमी देशों के हितों को निशाना बनाकर किए कई बड़े हमलों के लिए हक्कानी नेटवर्क को जिम्मेदार माना जाता है.

समाचार पत्र ‘डॉन’ ने खबर दी है, ‘मुल्ला उमर की मौत के बाद अफगान तालिबान ने बीती रात बैठक की और शूरा के सभी सदस्यों के बीच चर्चा के बाद मंसूर को नया प्रमुख नियुक्त किया गया.’ मुल्ला अख्तर को नया प्रमुख बनाए जाने के कुछ घंटों बाद तालिबान ने एक बयान जारी कर मुल्ला उमर की मौत की पुष्टि की.

Advertisement

तालिबान ने बयान में कहा, ‘इस्लामी अमीरात का नेतृत्व और मुल्ला उमर का परिवार इसकी घोषणा करता है कि मुल्ला उमर की बीमारी के कारण मौत हो गई है.’

(इनपुट: भाषा)

Advertisement
Advertisement