scorecardresearch
 

स्‍टेरॉयड खाने की वजह से महिला बन गई पुरुष

आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि स्‍टेरॉयड खाने से एक महिला पुरुष बन गई है. यकीन नहीं आता तो पढ़ें पूरी खबर:

Advertisement
X
कैंडिस आर्मस्‍ट्रॉन्‍ग
कैंडिस आर्मस्‍ट्रॉन्‍ग

आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि स्‍टेरॉयड खाने से एक महिला पुरुष बन गई है. यकीन नहीं आता तो पढ़ें पूरी खबर:

कई हॉलीवुड अभिनेता और बॉडीबिल्‍डर बॉडी बनाने के लिए रोजाना एनाबोलिक स्‍टेरॉयड का इस्‍तेमाल करते हैं. आपको बता दें कि एनाबोलिक स्‍टेयरॉयड से शरीर में प्रोटीन की मात्रा बढ़ती है और बॉडी बनाने के इच्‍छुक लोग इसका सेवन करते हैं. लेकिन इसके कई साइडइफेक्‍ट्स भी हैं, जिसके तहत शरीर में बाल तेजी से उगने लगते हैं और यहां तक कि लीवर तक खराब हो सकता है.

ब्रिटेन के टीवी शो 'जोडी मार्श ऑन स्‍टेरॉयड्स' में इस बार कैंडिस आर्मस्‍ट्रॉन्‍ग नाम की एक महिला की डॉक्‍यूमेंट्री दिखाई गई है, जिनका शरीर स्‍टेरॉयड खाने की वजह से पुरुष के शरीर में तब्‍दील हो गया है.

कभी खूबसूरत महिला रह चुकीं कैंडिस की मांसपेशियां किसी बॉडीबिल्‍डर पुरुष की तरह हो गई हैं और उनकी पीठ, छाती और होंठ के ऊपर बाल उग आए हैं. कैंडिस ने जब एनाबोलिक स्‍टेरॉयड खानी शुरू की थी तब उनकी मंशा ऐसे शरीर की नहीं थी, लेकिन उनका कहना है कि अब बहुत देर हो चुकी है और वो रुक नहीं सकतीं.

Advertisement

डॉक्‍यूमेंट्री के दौरान उन्‍होंने जोडी मार्श को बताया, 'मुझे मस्‍क्‍यूलिन लुक के लिए बड़ी बाजुएं, पीठ, चौड़े कंधे और छोटू कूल्‍हे चाहिए थे, लेकिन मैं कभी महिला से पुरुष नहीं बनना चाहती थी.'

एनाबोलिक स्‍टेरॉयड की वजह से कैंडिस के शरीर में बाल तो उग ही आए साथ ही उनकी क्लाइटॉरिस (महिलाओं का सेक्‍स ऑर्गन) में इतनी सूजन आ गई कि वे पुरुष के गुप्‍तांग की तरह बन गई है. उन्‍होंने खुलासा करते हुए कहा, 'हां, वे एक इंच तक बढ़ गई हैं और उनका आकार पुरुष के गुप्‍तांग की तरह हो गया है.'

इस दवा का असर उनकी ब्रेस्‍ट पर भी पड़ा है. अब वे उनकी विशालकाय मांसपेशियों के बीच निर्जीव सी लटकती रहती हैं. लेकिन इसके बावजूद भी वो स्‍टेरॉयड का इस्‍तेमाल बंद नहीं करना चाहतीं. वे कहती हैं, 'मुझे लगता है कि ऐसा करने से फायदे से ज्‍यादा नुकसान होगा. अगर मैंने ऐसा किया तो मेरी मांसपेशियां तो पहले जैसी हो जाएंगी, लेकिन चेहरे पर बाल और भारी-भरकम आवाज वापस नहीं जाएगी.'

Advertisement
Advertisement