सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने सोमवार को कहा कि वह 15 मई को पद छोड़ देंगे. इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि उनकी जगह उनके उप प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग लेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में हैंडओवर का तारीख की घोषणा की गई है.
प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर जारी बयान में 72 साल के ली की तरफ से कहा गया कि नेतृत्व परिवर्तन किसी भी देश के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण होता है.
बयान में कहा गया, 'मैं 15 मई 2024 को प्रधानमंत्री के रूप में अपनी भूमिका छोड़ दूंगा और उप प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग अगले प्रधान मंत्री के रूप में शपथ लेंगे.'
ली 2004 से सिंगापुर के तीसरे प्रधान मंत्री और सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी के महासचिव के रूप में काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'लॉरेंस और उनकी टीम ने लोगों का विश्वास जीतने के लिए कड़ी मेहनत की है, खासकर महामारी के दौरान.'
माना जा रहा है कि सिंगापुर में इस पावर हैंडओवर के कुछ महीनों बाद चुनाव कराए जाएंगे.
वोंग को अप्रैल 2022 में पीएम-इन वेटिंग के रूप में नियुक्त किया गया था. इस दौरान सिंगापुर की राजनीति में एक दुर्लभ घटना देखने को मिली थी. वोंग के पिछले उत्तराधिकारी ने अचानक से अपना पद छोड़ दिया था जिसके बाद सिंगापुर की नेतृत्व योजना पटरी से उतर गई थी. हालांकि, इसके बाद वोंग की नियुक्ति की गई थी.