नई दिल्ली में संपन्न हुए जी-20 समिट में हिस्सा लेने के बाद सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान आज सोमवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचे. राष्ट्रपति भवन में सऊदी क्राउन प्रिंस का भव्य स्वागत किया गया. मोहम्मद बिन सलमान ने यहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
मुलाकात के बाद सऊदी क्राउन प्रिंस ने जी-20 के सफल आयोजन के लिए भारत की जमकर तारीफ की. सऊदी की सरकारी एजेंसी के मुताबिक, मुलाकात के बाद जारी एक ब्रीफ स्टेटमेंट में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने भारत को बधाई दी. स्टेटमेंट में कहा गया है, "वेल डन इंडिया." इस दौरान दोनों देशों के बीच कई घोषणाएं हुईं. जिससे दोनों देशों, जी-20 देशों और पूरी दुनिया को फायदा होगा. इसलिए मैं भारत से कहना चाहता हूं, वेल डन इंडिया. हम दोनों देश एक बेहतर भविष्य के लिए काम करेंगे."
सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान जी-20 में शामिल होने के लिए शनिवार को भारत पहुंचे थे. जी-20 सम्मेलन के बाद भी वो भारत में रुके हुए थे क्योंकि भारत ने उन्हें स्टेट विजिट पर बुलाया था.
राष्ट्रपति भवन में सऊदी क्राउन प्रिंस का शाही स्वागत
तीन दिवसीय भारत दौरे पर आए सऊदी क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान का सोमवार को राष्ट्रपति भवन में शाही स्वागत किया गया. साथ ही राष्ट्रपति भवन में ही सऊदी क्राउन प्रिंस को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. स्वागत समारोह के बाद सऊदी क्राउन प्रिंस ने हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी से मुलाकात की. मोहम्मद बिन सलमान आज शाम 06:30 बजे भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ मुलाकात करेंगे. इससे पहले सऊदी अरब और भारत के बीच भारत-सऊदी निवेश समझौते के तहत कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए.
हैदराबाद हाउस में हुई बैठक
मोहम्मद बिन सलमान ने सुबह 11 बजे पीएम मोदी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की. यहां दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत के लिए सऊदी अरब हमारे सबसे महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदारों में से एक है. विश्व की दो बड़ी और तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं के रूप में हमारा आपसी सहयोग पूरे क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण है."
जी-20 शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन
नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को G-20 समिट का सफल आयोजन हुआ. इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो शामिल हुए. इसके अलावा, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी, दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून सुक येओल और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने भी शिरकत की. हालांकि, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हुए.