पाकिस्तान (Pakistan) के संघीय मंत्री राणा तनवीर हुसैन (Rana Tanveer Hussain) ने मरीदके का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री शहबाज और पाकिस्तानी सेना प्रमुख मौलाना मुनीर की तरफ से सरकारी खर्च पर मुरीदके का पुनर्निर्माण करने का वादा किया, जिसे भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत नष्ट कर दिया था.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, सेना प्रमुख सैयद असीम मुनीर और पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज के विशेष निर्देश पर संघीय मंत्री राणा तनवीर हुसैन ने सैन्य अधिकारियों के साथ शेखूपुरा और मुरीदके का दौरा किया.
घायलों से मुलाकात और वादे...
तनवीर हुसैन ने सरकारी जामी उम्मुनल कुरा मस्जिद का निरीक्षण किया, जिसे भारतीय हमले में निशाना बनाया गया था. मस्जिद के पुनर्निर्माण के सरकार के फैसले का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख ने अपने निजी खर्च पर मस्जिद के पुनर्निर्माण का वादा किया है."
राणा तनवीर हुसैन ने घायलों से मुलाकात की और उन्हें फूल और फल भेंट किए. उन्होंने घायलों के लिए बेहतरीन मेडिकल सुविधाओं के प्रावधान का ऐलान किया और शहीदों के परिवारों को पूरी सहायता का आश्वासन दिया.
तनवीर हुसैने ने कहा, "अल्लाह ने पाकिस्तान को जीत दिलाई है. हमारे बाज़ों ने भारत के अहंकार को कुचल दिया है और दुश्मन अपनी गलती पर पछता रहा है. पाकिस्तान ने केवल भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर एक उदाहरण पेश किया है, जबकि भारत ने हमारी मस्जिदों और नागरिक आबादी पर हमला करके अपनी आक्रामकता साबित की है."
यह भी पढ़ें: भारत की एयरस्ट्राइक से पाकिस्तान के 6 एयरफील्ड्स में तबाही... वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट ने खोली पोल
'इजराइल को छोड़कर पूरी दुनिया...'
ग्लोबल रुख का जिक्र करते हुए राणा तनवीर हुसैन ने कहा कि इजराइल को छोड़कर पूरी दुनिया पाकिस्तान के रुख का समर्थन करती है. उन्होंने कहा कि मियां नवाज शरीफ के विजन के तहत पाकिस्तान की डिफेंस व्यवस्था काफी मजबूत हुई है और अब दुनिया पाकिस्तान के साथ बराबरी के लेवल पर पेश आएगी.
कश्मीर मुद्दे पर बोलते हुए संघीय मंत्री ने अमेरिका द्वारा की गई कोशिशों की तारीफ की. इसके साथ ही इस बात पर जोर दिया कि कश्मीर मुद्दे का सिर्फ एक समाधान संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के कार्यान्वयन में निहित है. हल्के-फुल्के अंदाज में राणा तनवीर हुसैन ने कहा कि भारत की गौरवपूर्ण तकनीक लाहौर के बिलाल गंज में बिकती नजर आएगी.