आर्थिक संकट के बीच फंसे पाकिस्तान में सोमवार सुबह मास पावर कट हो गया जिससे पहले से ही परेशान पाकिस्तानी और परेशान हो उठे. इस्लामाबाद, कराची और पेशावर के 22 जिलों में पावर सप्लाई रुक गई है. पाकिस्तान के लोग इस पावर कट को लेकर सोशल मीडिया पर अपने ही देश और सरकार का मजाक उड़ा रहे हैं.
कई यूजर्स पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की एक वीडियो शेयर कर रहे हैं जिसमें वो संसद के बीच खड़े होकर कह रहे हैं, 'पुराने पाकिस्तान में आपका स्वागत है.'
पाकिस्तान में सोमवार सुबह से ही ट्विटर पर #PowerOutrage और #ElectricityShutDown जैसे हैशटैग चलाए जा रहे हैं. पाकिस्तानी यूजर्स इनका इस्तेमाल कर कई मीम शेयर कर रहे हैं.
पाकिस्तान की लोकप्रिय आरजे और होस्ट, अनुषे अशरफ ने सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'हम अपनी सीमाओं और हितों की रक्षा पर अरबों खर्च करते हैं. वहीं, देश में आधिकारिक तौर पर गैस, डॉलर और अब बिजली के लिए ईंधन भी खत्म हो गया है. वैसे भी हम शिक्षा या बुनियादी ढांचे में हमेशा से पिछड़े रहे हैं. पाकिस्तान अब कुछ चुने हुए परिवारों के लिए एक बिजनेस बन चुका है, बाकी हम जैसे लोग तो भेड़-बकरियां हैं.'
ज़ुनैरा इनाम खान नाम की एक यूजर ने लिखा, 'हमारे यहां बिजली गुल है, विदेशी मुद्रा भंडार सिंगल डिजिट तक पहुंच गया है तो अब क्या हम यह मान सकते हैं कि हम जल्द ही पतन की तरफ बढ़ रहे हैं. अब सीमा पर खुद को मजबूत करने का क्या फायदा जब देश अंदर से ही टूट रहा है. अब हमें अपनी प्राथमिकताओं पर दोबारा सोचने की जरूरत है.'
यूजर्स मीम शेयर कर अपनी हालत बयान कर रहे हैं-
पाकिस्तान का ऊर्जा मंत्रालय क्या बोला?
पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय ने बिजली गुल होने के कारण को बताते हुए कहा कि सोमवार सुबह नेशनल ग्रिड की फ्रीक्वेंसी में कमी आ गई जिससे कई जिलों में पावर कट हो गया. मंत्रालय ने कहा कि मेंटेनेंस का काम तेजी से चल रहा है और जल्द ही सप्लाई शुरू होने की उम्मीद है. मंत्रालय के बयान से पहले ही पाकिस्तान की कई बिजली कंपनियों ने लोगों को मास पावर कट की जानकारी देनी शुरू कर दी थी.
पाकिस्तान के लोग पहले ही महंगाई, बेरोजगारी, खाद्यान्नों की कमी से परेशान हैं, ऐसे में इस मास पावर कट ने लोगों के बीच भारी गुस्सा पैदा किया है. शहबाज शरीफ सरकार विदेशी मदद पर निर्भर हो गई है जिसके लिए उसे विपक्षी इमरान खान की कटु आलोचना का भी शिकार होना पड़ रहा है.
इमरान खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'देख लीजिए, यह इंपोर्टेड सरकार पाकिस्तान के साथ क्या कर रही. शहबाज शरीफ मदद के लिए कटोरा लेकर कई देशों की यात्रा कर रहे हैं. लेकिन कोई देश उन्हें एक पैसा नहीं दे रहा.
अपने इंटरव्यू में उन्होंने शहबाज शरीफ के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने भारत से बातचीत की इच्छा जताई थी. इमरान खान ने कहा, 'शरीफ भारत से बात करने के लिए भीख मांग रहे हैं लेकिन भारत की सरकार चाहती है कि वो पहले पाकिस्तान से आतंकवाद को खत्म करे.'