scorecardresearch
 

ओसामा बिन लादेन ने कुत्ते पर किया था केमिकल वेपन का ट्रायल, बेटे को भी खुद जैसा बनाना चाहता था

ओसामा बिन लादेन के चौथे बेटे उमर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने पिता के साथ अपने संबंधों पर खुलकर बात की. उमर ने कहा कि उनके पिता ने एक बार उससे कहा था कि अल्लाह ने बेटे के रूप में उसे इसलिए चुना है, ताकि वह उनके कामों को आगे बढ़ा सकें.

Advertisement
X
ओसामा बिन लादेन और उनका बेटा उमर अपनी पत्नी के साथ
ओसामा बिन लादेन और उनका बेटा उमर अपनी पत्नी के साथ

दुनियाभर में आतंक का पर्याय रह चुके आतंकी संगठन अलकायदा (Al Qaeda) के मारे गए सरगना ओसामा बिन लादेन के बेटे ने एक सनसनीखेज दावा किया है. उन्होंने अपने पिता लादेन के बारे में कहा है कि वह उन्हें बचपन से ही अपने नक्शेकदम पर चलने की ट्रेनिंग देते थे. उन्हें अफगानिस्तान में बंदूक चलाने की बकायदा ट्रेनिंग दी गई थी. इतना ही नहीं लादेन ने उनके कुत्तों पर केमिकल वेपन का ट्रायल भी किया था.

लादेन के चौथे बेटे उमर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने पिता के साथ अपने संबंधों पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि वह एक विक्टिम थे इसलिए उन्होंने अपने पिता के साथ बिताए गए बुरे समय को भूलने की कोशिश की. 

41 साल के उमर अपनी पत्नी जैना के साथ फ्रांस में रहते हैं लेकिन इस समय वह कतर दौरे पर हैं. उमर बताते हैं कि उनके पिता ने एक बार उससे कहा था कि अल्लाह ने बेटे के रूप में उसे इसलिए चुना है ताकि वह उनके कामों को आगे बढ़ा सकें. 

9/11 हमले से पहले ही उमर ने अफगानिस्तान छोड़ दिया था

कतर दौरे के दौरान उमर ने यह दावा किया कि वह विक्टिम थे. उन्होंने अपने पिता के साथ बिताए बुरे समय को भूलने की कोशिश की.

उमर ने बताया कि मैंने न्यूयॉर्क में 11 सितंबर को हुए आतंकी हमलों से कुछ महीने पहले ही अफगानिस्तान छोड़ देने का फैसला किया था. 

Advertisement

उन्होंने कहा, मैंने उन्हें (लादेन) अलविदा कहा. उन्होंने भी अलविदा कहा, लेकिन वह मेरे इस फैसले से खुश नहीं थे. 

'आंखों के सामने कुत्तों पर केमिकल वेपन ट्रायल किया'

उमर का कहना है कि मेरे पिता के गुर्गों ने मेरी आंखों के सामने मेरे पालतू कुत्तों पर केमिकल वेपन ट्रायल किया था.

उन्होंने कहा कि मैं इससे खुश नहीं था. मैंने उनके साथ बिताए बुरे समय को जितना हो सके, उतना भूलने की कोशिश की. यह बहुत मुश्किल था क्योंकि आप हर समय तकलीफ से गुजर रहे होते हो. 

'पिता को बताया मैं आतंक के लिए नहीं बना'

उमर ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें कभी अल कायदा में शामिल होने को नहीं कहा. लेकिन वह मुझसे कहते थे कि उनके काम को आगे बढ़ाने के लिए अल्लाह ने बेटे के रूप में मेरा चुनाव किया है. जब मैंने उन्हें बताया कि मैं आतंक की दुनिया के लिए नहीं बना हूं तो वह निराश हो गए थे. 

यह पूछने पर कि उन्हें क्यों लगता है कि उनके पिता ने उत्तराधिकारी के रूप में उनका चुनाव क्यों किया? इस पर उमर ने कहा कि मुझे नहीं पता. शायद मैं अधिक इंटेलिजेंट था, इसलिए शायद मैं आज जिंदा भी हूं.

उमर की पत्नी जैना कहती हैं कि वह उनके जीवनसाथी हैं और वह बहुत बुरे ट्रॉमा से गुजरे हैं. 

Advertisement

उन्होंने कहा, उमर एक ही समय में ओसामा से प्यार और नफरत दोनों करते हैं. वह उनसे प्यार करते हैं क्योंकि वह उनके पिता थे लेकिन उनके कामों की वजह से वह उनसे नफरत करते हैं. 

आतंक का साया छोड़ आर्ट से जुड़े

उमर अब पेंटर हैं. उनका मानना है कि कला एक थेरेपी की तरह है और उन्हें पहाड़ों को कैनवस पर उतारना बेहद पसंद है. उनकी पेंटिंग कथित तौर पर बहुत ऊंचे दामों पर बिकती हैं. 

पेंटिंग के बारे में बताते हुए उमर कहते हैं कि इससे बहुत सुरक्षित महसूस होता है. 

उमर का जन्म लादेन की पहली पत्नी नाजवा से मार्च 1981 में हुआ था. 

बता दें कि दो मई 2011 को जब अमेरिकी नेवी सील ने पाकिस्तान के एबटाबाद में लादेन को ढेर कर दिया था. उस समय उमर कतर में थे. अमेरिका के आधिकारिक दस्तावेजों के मुताबिक, लादेन का शव उसकी मौत के 24 घंटों के भीतर समुद्र में दफना दिया गया था. 

हालांकि, इसे लेकर उमर को संदेह है. वह कहते हैं कि उन्होंने (अमेरिकी नेवी सील) मेरे पिता को समुद्र में फेंक दिया, मुझे इस पर विश्वास नहीं है. मुझे लगता है कि वह उनके शव को अमेरिका ले गए थे.

 

Advertisement
Advertisement