
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी अपने पार्टनर से अलग हो गई हैं. मेलोनी के पार्टनर ने अपने महिला सहकर्मियों के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद मेलोनी ने अपने पार्टनर से अलग होने की घोषणा की है. इटली की प्रधानमंत्री के पार्टनर एंड्र्रिया जियाम्ब्रूनो एक टीवी पत्रकार हैं जिनकी दो ऑफ एयर रिकॉर्डिंग दो दिनों पहले सामने आई थी जिसके बाद से ही वो विवादों में घिर गए हैं.
पार्टनर से अलग होने की खबर देते हुए इटली की प्रधानमंत्री ने लिखा, 'एंड्रिया जियाम्ब्रूनो के साथ मेरा रिश्ता, जो लगभग 10 साल तक चला, अब खत्म हो गया है.'
एंड्रिया मीडियासेट के न्यूज टॉक शो Diario Del Giorno के प्रेजेंटर हैं जिनकी दो ऑफ-एयर रिकॉर्डिंग दो दिनों पहले सामने आई हैं. इन रिकॉर्डिंग्स में वो एक महिला सहकर्मी को लेकर अभद्र और अश्लील टिप्पणी करते दिख रहे हैं.
जॉर्जिया को एंड्रिया से सात साल की एक बेटी भी है. मेलोनी के आगे लिखा, 'मैं साथ बिताए बेहतरीन सालों, एक साथ झेलीं मुश्किलों और मेरी जिंदगी की सबसे अहम चीज जो कि हमारी बेटी जिनेवरा है, के लिए उन्हें धन्यवाद देती हूं. हमारे रास्ते कुछ वक्त से अलग हो गए हैं और अब इसे स्वीकार करने का समय आ गया है.'

मेलोनी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर जारी अपने बयान में कहा, 'हमने साथ में जो पल बिताए, उन्हें संभालकर रखूंगी, मैं अपनी दोस्ती को बचाकर रखूंगी और मैं हर कीमत पर सात साल की बच्ची की रक्षा करूंगी जो अपनी मां और पिता से उस तरह प्यार करती है जिस तरह मैं अपनी मां और पिता से प्यार नहीं कर सकती. मुझे इस बारे में अब और कुछ नहीं कहना है.'
मेलोनी अक्टूबर 2022 में सत्ता में आई थीं. उनका पालन पोषण सिंगल मदर ने किया था जो अपने पार्टनर से अलग हो गई थीं.
क्या है ऑफ एयर रिकॉर्डिंग में?
मीडियासेट के ही एक शो में चलाए गए पहले ऑफ एयर रिकॉर्डिंग में एंड्रियो अपनी हेयरस्टाइल की आलोचना के लिए महिला सहकर्मी से शिकायत करते हैं. फिर वो उनसे कहते हैं, 'मैं तुमसे पहले क्यों नहीं मिला?'
दूसरी रिकॉर्डिंग में वह एक महिला सहकर्मी से यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि उन्हें शो में एक और एंकर रखना चाहिए. वो कहते हैं, 'हम Threesome या फिर Foursome करते हैं.'
सितंबर में भी एंड्रिया ने एक ऐसी टिप्पणी की थी जिस पर काफी बवाल हुआ था. उन्होंने कहा था कि अगर महिलाएं बलात्कार से बचना चाहती हैं तो उन्हें 'नशे में रहने से बचना चाहिए.'
एंड्रिया ने यह टिप्पणी कई हाई प्रोफाइल मामलों के सामने आने के बाद ऑन एयर की थी. तब मेलोनी अपने पार्टनर का बचाव करती दिखी थीं. उस समय, मेलोनी ने कहा था कि उनके कहने का गलत मतलब निकाला गया.
एंड्रिया ने जलवायु परिवर्तन को नकारने वाली एक टिप्पणी भी की थी. जुलाई में जब इटली में भयंकर गर्मी पड़ रही थी तब उन्होंने कहा था कि गर्मियों में गर्मी होना कोई खबर नहीं है.
पहली नजर में एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे मेलोनी और एंड्रिया
एंड्रिया ने एक इंटरव्यू में मेलोनी से मिलने का किस्सा साझा किया था. उन्होंने बताया था कि मेलोनी दिन भर राजनीतिक रैली करने के बाद मीडियासेट स्टूडियो में एक इंटरव्यू के लिए आई थीं. तब मेलोनी ने अपना आधा खाया केला एंड्रिया को दे दिया था. एंड्रिया ने मेलोनी के साथ अपनी मीटिंग को पहली नजर का प्यार बताया था.