scorecardresearch
 

Israel Hamas War: गाजा में आधी रात को इजरायल की बमबारी, व्हाइट फॉस्फोरस बम के इस्तेमाल का आरोप, मोबाइल-इंटरनेट ठप

इजरायल ने गाजा के स्थानीय इलाकों में गोलाबारी तेज कर दी है. हमास इजरायली सेना को गाजा में दाखिल होने से रोकने के लिए एडी-चोटी तक का जोर लगा रहा है. गाजा के रिहायशी इलाकों पर इजरायल के ताजा हमले में लगभग 100 लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement
X
इजरायल और हमास जंग की तबाही
इजरायल और हमास जंग की तबाही

इजरायल और हमास की जंग शुरू हुए शनिवार को 22वां दिन है. इस बीच इजरायली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) और वायुसेना ने गाजा पट्टी पर हमले तेज कर दिए. गाजा में शुक्रवार आधी रात को भारी बमबारी की गई. इस हमले में व्हाइट फॉस्फोरस बम के इस्तेमाल की बात कही जा रही है. हमास का दावा है कि गाजा में मोबाइल और इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है. इससे पूरे संकेत मिल रहे हैं कि गाजा पर इजरायल का जमीनी हमला अगले चरण में प्रवेश कर रहा है.

इजरायल ने गाजा के स्थानीय इलाकों में गोलाबारी तेज कर दी है. हमास इजरायली सेना को गाजा में दाखिल होने से रोकने के लिए एड़ी-चोटी तक का जोर लगा रहा है. गाजा के रिहायशी इलाकों पर इजरायल के ताजा हमले में लगभग 100 लोगों की मौत हो गई है. गाजा में इजरायली हमले में संचार व्यवस्था ठप हो जाने पर अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों ने चेतावनी दी है. 

इजरायली सेना के रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने टीवी न्यूज ब्रीफिंग में बताया कि बीते कुछ घंटों में हमने गाजा पर हमले तेज कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि हम शुक्रवार रात गाजा में जमीनी हमला और तेज करेंगे. इजरायली वायुसेना गाजा की सुरंगों और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भारी बमबारी कर रही है. गाजा के स्थानीय लोगों से दक्षिणी गाजा की ओर जाने को कहा गया है.

Advertisement

क्या है व्हाइट फॉस्फोरस बम?

व्हाइट फॉस्फोरस बम सफेद फॉस्फोरस और रबर को मिलाकर तैयार होता है. फॉस्फोरस मोम जैसा केमिकल है, जो हल्का पीला या रंगहीन होता है. इससे सड़े हुए लहसुन जैसी तेज गंध आती है. इस रासायनिक पदार्थ की खूबी ये है कि यह ऑक्सीजन के संपर्क में आते भी आग पकड़ लेता है, और फिर ये पानी से भी बुझाया नहीं जा सकता. यही बात इसे बेहद खतरनाक बनाती है.

ऑक्सीजन के लिए रिएक्टिव होने की वजह से जहां भी गिरता है, उस जगह की सारी ऑक्सीजन तेजी से सोखने लगता है. ऐसे में जो लोग इसकी आग से नहीं जलते, वे दम घुटने से मर जाते हैं. ये तब तक जलता रहता है, जब तक कि पूरी तरह से खत्म न हो जाए. यहां तक कि पानी डालने पर भी ये आसानी से नहीं बुझता, बल्कि धुएं का गुबार बनाते हुए और भड़कता है.

गाजा पर इजरायली सेना का हमला तेज

इस बीच जॉर्डन का दावा है कि इजरायल ने गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू कर दिया है. जॉर्डन के विदेश मंत्री अयमान सफादी ने बताया कि गाजा में इजरायली सेना का जमीनी हमला शुरू हो गया है. इससे आगामी सालों में सबसे बड़ी मानवीय आपदा खड़ी होगी. वहीं, हमास का कहना है कि वह इजरायल के जमीनी हमलों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है. इजरायल की भीषण बमबारी के बाद जवाबी कार्रवाई में हमास की आर्म्ड विंग अल कासम ब्रिगेड ने भी रॉकेट दागने शुरू किए.

Advertisement

ईरान का कहना है कि गाजा में इजरायल के युद्ध अपराध से पूरा क्षेत्र बारूद में तब्दील हो गया है. ईरान के विदेश मंत्री ने चेतवानी दी है कि अगर इसरी तरह का नरसंहार जारी रहा तो हरसंभव जवाब दिया जाएगा. फिलिस्तीनी मीडिया का दावा है कि इजरायली टैंक गाजा पट्टी के भीतर घुसने लगे हैं. इसके साथ ही गोलीबारी भी हो रही है.

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सलाहकार मार्क रेगेव ने बताया कि इजरायल दरअसल हमास पर दबाव बढ़ा रहा है. अब गाजा पहले जैसा नहीं रहेगा.

हमास ने कहा- पूरी ताकत से लड़ेंगे

गाजा में इजरायल की ओर से जमीनी और हवाई हमले तेज होने के बाद हमास ने कहा कि हम पूरी ताकत से मुकाबला करने के लिए तैयार हैं. इससे पहले हमास ने कहा था कि गाजा में हमले में तेज होने के बाद उसके लड़ाके इजरायल की सीमा के पास इजरायली सेना के साथ संघर्ष कर रहे हैं.

गाजा के कई इलाकों में इजरायली सेना की घुसपैठ नाकाम

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक हमास की मिलिट्री विंग कसाम ब्रिगेड ने कहा कि हमने गाजा के बेत हनून और बुरेज में इजरायली सेना की जमीनी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. इस बीच दोनों ओर से हिंसक झड़प हो रही है.

Advertisement

UN के प्रस्ताव की कोई प्रासंगिकता नहींः इजरायल

इजरायल का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र ने गाजा में संघर्षविराम की मांग करने वाले जिस प्रस्ताव को मंजूरी दी है, उसकी कोई प्रासंगकिता नहीं है. संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत का कहना है कि इजरायल और हमास जंग को लेकर जिस प्रस्ताव को यूएनजीए में मंजूरी दी गई है. उसकी कोई वैधता नहीं है.

गाजा में पत्रकारों की सुरक्षा की गारंटी नहीं: इजरायली सेना

गाजा पर भारी बमबारी के बीज इजरायली सेना ने बयान दिया है कि वह गाजा में युद्ध को कवर कर रहे पत्रकारों की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकती.

गाजा में संघर्षविराम के लिए जॉर्डन के प्रस्ताव को मंजूरी

संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) ने गाजा में तत्काल रूप से संघर्षविराम लागू करने के लिए जॉर्डन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस दौरान मांग की गई है कि सभी पक्ष अंतर्राष्ट्रीय कानून का पालन करें. इस प्रस्ताव के पक्ष में 120 और विपक्ष में 14 वोट पड़े हैं.

गाजा में हमारे स्टाफ से संपर्क टूटा: WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक ट्रेडोस अधानॉम घेब्रेयेस का कहना है कि हमारा गाजा में हमारे स्टाफ से संपर्क टूट गया है. गाजा की मौजूदा स्थिति देखकर मुझे वहां हमारे स्टाफ की सुरक्षा को लेकर चिंता हो रही है. 

Advertisement

गाजा का बाहरी दुनिया से संपर्क टूटा

हमास का दावा है कि गाजा में हमारे स्टाफ, स्वास्थ्य सुविधाओं, स्वास्थ्यकर्मियों और हमारे मानवीय साझेदारों के साथ संपर्क टूट गया है. 

फिलिस्तीन में संयुक्त राष्ट्र के मानवीय समन्वयक लिन हेस्टिंग्स का कहना है कि भारी बमबारी की खबरों के बीच गाजा का बाहरी दुनिया से संपर्क टूट गया है. गाजा में मोबाइल फोन इंटरनेट, मोबाइल नेटवर्क सब ठप हैं. बिना कम्युनिकेशन, भोजन, पानी और दवाओं के गाजा में अस्पताल और मानवीय कामकाज जारी नहीं रह सकते. 

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि गाजा में मानवीय प्रणाली खत्म होने के कगार पर खड़ी हैं. इसका खामियाजा यहां के 20 लाख लोगों को भुगतना पड़ेगा. गाजा के सभी नागरिकों तक भोजन, पानी, दवाइयां और ईंधन जल्द से जल्द और सुरक्षित रूप से पहुंचाया जाएगा. इजरायल और हमास जंग में अब तक संयुक्त राष्ट्र के 57 कर्मियों की मौत हो गई है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement