scorecardresearch
 

गाजा में मानवीय संकट की 15 तस्वीरें... युद्ध के 31 दिन, 10 हजार मौतें, 15 लाख लोग बेघर

दुनिया भर में गाजा पर हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और युद्ध खत्म करने की मांग हो रही है, लेकिन संघर्ष विराम की कोई संभावना नजर नहीं आती. इजरायल ने हवाई हमलों के बाद अब गाजा पट्टी में जमीनी अभियान शुरू किया है. इजरायली सेना के करीब 3 लाख सैनिकों ने गाजा पट्टी की किलाबंदी कर दी है और हमास के सुरंगों को निशाना बना रहे हैं.

Advertisement
X
इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध अपने 31वें दिन में प्रवेश कर गया है, और इसका कोई अंत नहीं दिख रहा.
इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध अपने 31वें दिन में प्रवेश कर गया है, और इसका कोई अंत नहीं दिख रहा.

इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध आज 31वें दिन में प्रवेश कर गया है, लेकिन इसका अंत नहीं दिख रहा है. हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को अचानक इजरायल पर एकसाथ जमीन, समुद्र और आकाश से हमला बोल दिया था. इस हमले में कम से कम 1400 इजरायली नागरिक मारे गए, और हमास ने 240 लोगों को बंधक बना लिया. इजरायल ने हमास को खत्म करने की कसम खाई और जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा पट्टी पर अनगिनत बम बरसाए, जिसमें अब तक 9500 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं. 

Gaza War 1st

दुनिया भर में गाजा पर हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और युद्ध खत्म करने की मांग हो रही है, लेकिन संघर्ष विराम की कोई संभावना नजर नहीं आती. इजरायल ने हवाई हमलों के बाद अब गाजा पट्टी में जमीनी अभियान शुरू किया है. इजरायली सेना के करीब 3 लाख सैनिकों ने गाजा पट्टी की किलेबंदी कर दी है और हमास के सुरंगों को निशाना बना रहे हैं. अपीलों और विदेश में हो रहे प्रदर्शनों के बावजूद, इजरायल ने पूरे गाजा में बमबारी जारी रखी है. उसने कहा कि वह हमास को निशाना बना रहा है. इजरायल ने हमास पर फिलिस्तीनी नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. 

Gaza War 2nd

पूरे गाजा में 7 अक्टूबर से इजरायली हमलों में फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी से संबंधित कुल 48 प्रतिष्ठान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. रविवार को जारी एक अपडेट में, फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (UNRWA) ने कहा कि लगभग एक महीने पहले युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा में लगभग 15 लाख लोग विस्थापित हुए हैं. इनमें से लगभग आधे लोग लगभग 150 स्थानीय संयुक्त राष्ट्र सुविधाओं में शरण लिए हुए हैं. यूएनआरडब्ल्यूए ने यह भी बताया कि इस एक महीने के संघर्ष के दौरान गाजा में उसके 88 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है. यह किसी एक युद्ध में संयुक्त राष्ट्र कर्मचारियों की मौतों का सर्वाधिक आंकड़ा है.

Advertisement

Gaza War 11th

संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी के अनुसार, गाजा में औसत फिलिस्तीनी प्रतिदिन रोटी के केवल दो टुकड़ों पर जी रहा है. फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी UNRWA के गाजा निदेशक ने शुक्रवार को एसोसिएटेड प्रेस को बताया, 'गाजा में औसत फिलिस्तीनी नागरिक संयुक्त राष्ट्र द्वारा क्षेत्र में भंडार किए गए आटे से बनी अरबी रोटी के 2 टुकड़ों पर जी रहा है. अब सड़क पर सुनाई देने वाली मुख्य बात 'पानी, पानी' है. लोग पीने के स्वच्छ पानी की कमी का सामना कर रहे हैं. हमास नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, गाजा पट्टी में 3 नवंबर तक 2326 महिलाएं और 3760 बच्चे मारे गए हैं, जो कुल हताहतों का 67% है, जबकि हजारों लोग घायल हुए हैं. युद्ध में हर दिन 420 बच्चे मारे जा रहे या घायल होते हैं. उनमें से बहुत सारे नवजात होते हैं.

Gaza War 3rd

इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने दावा किया कि उनके रक्षा बलों ने अब तक हमास के 12 कमांडरों को मार डाला है और अब उनका अगला टारगेट हमास का गाजा प्रमुख याह्या सिनवार है. कतर, सऊदी अरब, मिस्र, जॉर्डन और संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्रियों ने शनिवार को जॉर्डन के अम्मान में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की और उनसे इजरायल को गाजा में बमबारी रोकने के लिए मनाने को कहा. 

Advertisement

Gaza War 4th

फिलिस्तीनी अथॉरिटी 'फतह' के प्रमुख महमूद अब्बास ने भी वेस्ट बैंक में ब्लिंकन से रविवार को मुलाकात की और उनसे इजरायल को युद्ध विराम के लिए मनाने की बात कही. लेकिन इन बैठकों के बाद, एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि गाजा में इजरायली संघर्ष विराम केवल हमास को फिर से संगठित होने और आगे के हमले करने की इजाजत देगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इजरायल को गाजा में अपने सैन्य अभियान के दौरान यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि निर्दोष नागरिकों की मौतें न हों.

Gaza War 5th

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी रविवार को घोषणा की, 'हमारे बंधकों की वापसी के बिना कोई संघर्ष विराम नहीं होगा... हम यह जंग तब तक जारी रखेंगे जब तक हमास को हरा नहीं देते.' नागरिक आबादी के बीच सक्रिय एक आतंकवादी संगठन को जड़ से उखाड़ने के इजरायल के प्रयासों से फिलिस्तीनी नागरिकों गंभीर नुकसान हुआ है. 

Gaza War 7th

हमास के अधिकारी गाजी हमद ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, 'क्या हमें इसकी कीमत चुकानी होगी? हां, और हम इसे चुकाने के लिए तैयार हैं. हमें शहीदों का देश कहा जाता है और हमें बलिदान होने पर गर्व है.' हमास ने एक बयान जारी कर दावा किया कि उसने 7 अक्टूबर को जो कुछ भी किया वह 'उचित' था और वह तब तक नहीं रुकेगा जब तक कि इजरायल खत्म नहीं हो जाता. 

Advertisement

Gaza War 8th

हमास के इस तरह के बयान  बेंजामिन नेतन्याहू के लिए पीछे हटना राजनीतिक और व्यावहारिक रूप से असंभव बनाते हैं- और संकट के शांतिपूर्ण समाधान की संभावना भी कम हो जाती है. ऐसे बयान क्षेत्रीय टकराव की आशंका भी बढ़ाते हैं, जिसमें हिजबुल्लाह और वेस्ट बैंक में तीसरे फ्रंट की संभावना शामिल है, क्योंकि हमास इस्लामी चरमपंथी संगठनों से उसकी लड़ाई में शामिल होने की लगातार अपील कर रहा है.

Gaza War 9th

फिलिस्तीनी टेलीकॉम कंपनी पालटेल ने कहा कि इजरायल ने रविवार रात एक बार फिर गाजा में इंटरनेट और फोन लाइनें काट दीं. पालटेल ने एक बयान में कहा, 'इजरायल द्वारा सर्वरों को डिस्कनेक्ट करने के बाद हमें गाजा में कम्युनिकेशन और इंटरनेट सर्विस को पूरी तरह से बंद करने की घोषणा करते हुए खेद है.' इंटरनेट ब्लैकआउट के तुरंत बाद, इजरायल ने पट्टी के उत्तर में गाजा और अन्य निकटवर्ती क्षेत्रों पर बमबारी शुरू कर दी. गाजा में टेलीकॉम और इंटरनेट सर्विस ब्लैकआउट की पुष्टि कनेक्टिविटी मॉनिटर नेटब्लॉक्स ने की.

Gaza War 10th

संयुक्त राष्ट्र के वर्ल्ड फूड प्रोग्राम (WFP) ने गाजा तक तत्काल पहुंच के लिए एक अपील जारी की है. क्योंकि गाजा में खाद्य आपूर्ति 'खतरनाक रूप से कम' हो गई है. रविवार को एक बयान में, डब्ल्यूएफपी प्रमुख सिंडी मैक्केन ने कहा: 'फिलहाल, गाजा में माता-पिता नहीं जानते कि वे आज अपने बच्चों को खाना खिला सकते हैं या नहीं और क्या वे आने वाला कल देखने के लिए जीवित रहेंगे भी या नहीं.'

Advertisement

Gaza War 12th

मानवीय युद्ध विराम के दबाव के बीच, एक सैन्य प्रवक्ता ने रविवार को सीएनएन को बताया कि इजराइल ने नागरिकों के लिए दक्षिण की ओर जाने के लिए सुरक्षित मार्ग बनाने के लिए उत्तरी गाजा में लगातार दो दिनों तक कई घंटों तक गोलीबारी बंद कर दी. इजरायली सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस ने कहा, 'कल और आज, पूर्व सूचना और चेतावनी के साथ कई घंटों तक, हमने सुविधा प्रदान की, हमने उत्तरी गाजा के कुछ क्षेत्रों में गोलीबारी रोक दी, जो मुख्य युद्ध क्षेत्र है, और हमने फिलिस्तीनियों से दक्षिण की ओर जाने का आह्वान किया.'

Gaza War 13th

हमास नियंत्रित गाजा के संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गाजा में लगभग एक महीने के युद्ध में 9,500 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से 4,000 से अधिक बच्चे और नाबालिग हैं. जैसे-जैसे इजरायली सेना घने शहरी इलाकों में आगे बढ़ेगी, यह संख्या बढ़ने की संभावना है. इजरायली सेना ने रविवार को कहा कि 'महत्वपूर्ण हमले' किए जा रहे हैं और गाजा पट्टी को 'दो हिस्सों में बांट दिया गया है'. इजरायली सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, 'सैनिक समुद्र तट तक पहुंच गए हैं और इसे अपने कब्जे में ले रखा है.'

Gaza War 14th

हमास ने कहा कि इजरायली सेना ने रविवार शाम गाजा पट्टी के उत्तर में कई अस्पतालों के आसपास 'तीव्र बमबारी' की. फिलिस्तीनी क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल, अल-शिफा के आसपास विशेष रूप से भारी हमले हुए. यह बमबारी आईडीए द्वारा एक बार फिर हमास पर इजरायल के खिलाफ अपने सैन्य अभियान में अस्पतालों का उपयोग करने का आरोप लगाने के बाद हुई. जॉर्डन के वायु सेना कर्मियों ने सोमवार तड़के गाजा में जॉर्डन के फील्ड अस्पताल में तत्काल चिकित्सा सहायता पहुंचाई.

Advertisement

Gaza War 15th

हमास के 7 अक्टूबर के हमलों में बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों के परिवार के सैकड़ों सदस्यों ने शनिवार शाम को तेल अवीव में सैन्य मुख्यालय किरया के सामने एक रैली आयोजित की. उन्होंने बंधकों को रिहा करने के लिए सरकार द्वारा बड़ी कार्रवाई की मांग की. लगभग एक महीने पहले हमास के हमलों के बाद गाजा में इजरायल के 240 से नागरिक अब भी बंधक बनाकर रखे गए हैं. बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार की तैयारियों की कमी को लेकर हजारों इजरायली ड़कों पर उतरे प्रधानमंत्री आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement