गाजा पट्टी पर हमास के साथ जंग के बीच अब इजरायल की सेना ने लेबनान में आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर भी हमले किए. आईडीएफ ने बताया कि जब से इजरायल ने हमास पर हमला शुरू किया, तभी से लेबनान की ओर से भी बमबारी शुरू हो गई थी. इसी बीच अब एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिखा कि कैसे हिज्बुल्लाह के आतंकी लेबनान-इजरायल बॉर्डर पर लगे निगरानी कैमरों को निशाना बना रहे हैं.
सीमा पर तनाव बढ़ने के कारण लेबनान के आतंकवादी हिज्बुल्लाह समूह ने कई इजरायली सेना चौकियों पर निगरानी कैमरों को नष्ट करना शुरू कर दिया है. बता दें, इजरायल और हमास के बीच जंग का आज 11वां दिन है. हमास के हमले के जवाब में इजरायल ने गाजा पट्टी में भारी तबाही मचाई है.
उधर, हमास और लेबनान के आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह की ओर से भी इजरायल पर लगातार रॉकेट दागे जा रहे हैं. जंग में अब तक दोनों ओर के 4000 लोगों की मौत हो गई. इन सबके बीच इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि जब वे हमास को पूरी तरह से खत्म नहीं कर देते, तब तक छोड़ेंगे नहीं.
हमास के सहयोगी ईरान समर्थक लेबनानी समूह हिज्बुल्लाह और इजराइल के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इजरायल लगातार लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर गोलाबारी कर रहा है. इसके साथ ही इजरायल ने लेबनान सीमा के पास स्थित 28 स्थानों से हजारों निवासियों को निकालना शुरू कर दिया है. वहीं, हिजबुल्लाह की तरफ से भी बमबारी और फायरिंग जारी है.
इसी बीच जानकारी आई है कि इजरायल और हमास-हिज्बुल्लाह के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को तेल अवीव जाएंगे. यूएस विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन इजरायल के साथ अमेरिका की ओर से एकजुटता दिखाएंगे.
ब्लिंकन ने कहा कि राष्ट्रपति ने इजरायल पर हमास के हमले के बाद ही स्पष्ट कहा था कि अमेरिका इजरायल के साथ खड़ा है और इजरायल को हमास और अन्य आतंकवादियों से अपने लोगों की रक्षा करने और भविष्य के हमलों को रोकने का अधिकार है. राष्ट्रपति अपने दौरे से एक बार फिर स्पष्ट करेंगे जैसा कि उन्होंने पहले कहा था.
अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि बाइडेन अपने इस दौरे से स्पष्ट संदेश देंगे कि जो भी इस संकट का फायदा उठाकर इजरायल पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं, वो ऐसा न करें. इसके अलावा राष्ट्रपति हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हमारे इजरायली भागीदारों के साथ निकटता से बातचीत जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका और इजरायल एक योजना बनाने पर सहमत हुए हैं, जो गाजा के नागरिकों तक दूसरे देशों और संगठनों द्वारा पहुंचाई जा रही सामग्री को पहुंचाने में सक्षम बनाएगी.