scorecardresearch
 

'ईरान के सेंट्रल बैंक को इजरायल ने घोषित किया आतंकी संगठन..., ' सीजफायर हो गया लेकिन ठंडी नहीं हुई दुश्मनी की आग

इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कार्टज ने मोसाद के आग्रह पर ईरान पर एक बड़ी आर्थिक चोट की है. इजरायल ने अब ईरान के केंद्रीय बैंक को आतंकी संगठन घोषित कर दिया है. उन्होंने कहा है कि इजरायली हितों के खिलाफ काम कर रही ईरानी संस्थाओं पर इजरायल का अटैक जारी रहेगा.

Advertisement
X
ईरान का केंद्रीय बैंक आतंकी संगठन घोषित.
ईरान का केंद्रीय बैंक आतंकी संगठन घोषित.

ईरान और इजरायल के बीच भले ही सीजफायर हो गया है, लेकिन दोनों मुल्कों के बीच दुश्मनी की आग जरा सी भी ठंडी नहीं हुई है. इजरायल ने अब ईरान के सेंट्रल बैंक को आतंकी संगठन घोषित कर दिया है. इजरायल ने आरोप लगाया है कि ईरान का सेंट्रल बैंक आतंकी गतिविधियों के लिए फंडिग कर रहा है. इजरायल ईरान के बीच 12 दिनों की लड़ाई के बाद ये अहम घटनाक्रम है.

इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कार्टज ने ट्वीट कर कहा है कि, "मैंने आज मोसाद और राष्ट्रीय आर्थिक युद्ध मुख्यालय के अनुरोध पर ईरान के सेंट्रल बैंक को आतंकवादी संगठन घोषित करने वाले एक विशेष आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसका उद्देश्य ईरानी आतंकवादी शासन की फाइेनेंसिंग सिस्टम के मूल पर प्रहार करना है." 

इजरायल कार्टज ने कहा है कि ईरान का सेंट्रल बैंक एक ऐसा माध्यम है जो जानलेवा आतंकवाद के लिए अरबों डॉलर का निवेश करता है. हम उन जगहों पर हमला करेंगे जो अयातुल्ला शासन को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं. उन्होंने कहा कि हिज्बुल्लाह के आतंकवाद, हौती, इराक में शिया मिलिशिया, हमास और रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के जरिए ये बैंक धन मुहैया कराता है. 

इजरायल के अनुसार आतंकवाद में शामिल ईरान के किसी सरकारी एजेंसी को छूट नहीं होगी. इजरायल कार्टज ने कहा कि हम ईरानी दुष्टता की धुरी को उजागर करेंगे, उस पर हमला करना और उसे खत्म करना जारी रखेंगे. चाहे वह कहीं भी काम कर रहा हो. 

Advertisement

वहीं सीजफायर उल्लंघन मामले पर इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कार्टज ने कहा है कि इजरायल रक्षा बलों को निर्देश दिया गया है कि अगर ईरान संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है तो वे पूरी ताकत के साथ इसका जवाब दें.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कार्टज  ने कहा, "मैंने प्रधानमंत्री के साथ समन्वय में आईडीएफ को निर्देश दिया है कि वे तेहरान के केंद्र में शासन के ठिकानों पर तीव्र हमलों के माध्यम से ईरान द्वारा संघर्ष विराम के उल्लंघन का जोरदार तरीके से जवाब दें."

केंद्रीय बैंक को आतंकी संगठन घोषित किए जाने का अर्थ यह है कि अब इजरायल की कोई भी कंपनी इस बैंक से लेन-देन नहीं कर सकेगी. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement