scorecardresearch
 

फ्रांस के आसमान में गरजेंगे भारत के राफेल, बैस्टिल डे परेड में चीफ गेस्ट होंगे पीएम मोदी

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने पीएम मोदी को 14 जुलाई को पेरिस में होने जा रही बैस्टिल डे परेड के लिए आमंत्रित किया है. इस दौरान भारतीय वायुसेना के तीन राफेल लड़ाकू विमान परेड के दौरान उड़ान भरेंगे. 

Advertisement
X
राफेल लड़ाकू विमान
राफेल लड़ाकू विमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई में फ्रांस दौरे पर होंगे. वह इस दौरान फ्रांस की सैन्य परेड बैस्टिल डे में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे. इसके साथ ही भारतीय सेना का एक दल भी परेड में हिस्सा लेगा. भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के तीन राफेल लड़ाकू विमान परेड के दौरान उड़ान भरेंगे. 

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने पीएम मोदी को 14 जुलाई को पेरिस में होने जा रही बैस्टिल परेड के लिए आमंत्रित किया है. मैक्रों ने ट्वीट कर कहा कि प्रिय नरेंद्र, 14 जुलाई को परेड के सम्मानित अतिथि के रूप में आपका पेरिस में स्वागत कर मुझे बहुत खुशी होगी.

उनका न्योता स्वीकार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि धन्यवाद मेरे दोस्त मैक्रों. मैं आपके और फ्रांस के लोगों के साथ 14 जुलाई को हमारी रणनीतिक साझेदारी का जश्न मनाने को लेकर उत्साहित हूं.

भारत, फ्रांस साझेदारी के 25 साल पूरे

भारत-फ्रांस की रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरे हो रहे हैं. यही वजह है कि फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने पीएम मोदी को 14 जुलाई को होने वाली बैस्टिल डे परेड में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होने का निमंत्रण दिया है. 

Advertisement

राष्ट्रपति मैक्रों ने बयान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों का एक दल फ्रांसीसी बलों के साथ परेड में हिस्सा लेगा. पीएम मोदी की यह ऐतिहासिक यात्रा हमारे समय की बड़ी चुनौतियों जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता की हानि और सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति की संयुक्त पहल को भी आगे बढ़ाने में मदद करेगी.

भारत और फ्रांस रणनीतिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक, अकादमिक और आर्थिक क्षेत्र में सहयोग बढ़ा रहे हैं और पीएम मोदी का यह फ्रांस दौरा दोनों देशों के संबंधों के लिए काफी अहम माना जा रहा है.

बता दें कि भारत ने सितंबर 2016 में फ्रांस के साथ 59,000 करोड़ रुपये की लागत से 36 राफेल विमान खरीदने के लिए एक अंतर-सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. रूस से सुखोई खरीदने के 23 सालों बाद भारत ने राफेल जैसा कोई बड़ा रक्षा सौदा किया था.

क्या है बैस्टिल डे परेड

14 जुलाई 1789 को फ्रांस की गुस्साई भीड़ ने वहां की राजशाही से जुड़े बैस्टिल पर हमला कर दिया था. इसके बाद फ्रांसीसी क्रांति की शुरुआत हुई थी. यही वजह है कि साल 1880 से लगभग हर साल 14 जुलाई को फ्रांस में बैस्टिल डे परेड आयोजित की जाती है. यह घटना फ्रांस के इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है. इस घटना को फ्रांस अपने राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाता है.

Advertisement

पीएम मोदी और इमैनुएल मैक्रों के बीच द्विपक्षीय मुलाकात

Advertisement
Advertisement