scorecardresearch
 

नाइजीरिया में चर्च की इमारत ढहने से 5 की मौत

नाइजीरिया के एनुगु प्रांत के ओदुमा शहर में एक चर्च की इमारत ढहने से पांच लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी रविवार को पुलिस ने दी. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि शनिवार रात भारी बारिश के कारण सेंट एंथनी कैथोलिक चर्च कैथेरेडल की इमारत ढह गई.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

नाइजीरिया के एनुगु प्रांत के ओदुमा शहर में एक चर्च की इमारत ढहने से पांच लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी रविवार को पुलिस ने दी. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि शनिवार रात भारी बारिश के कारण सेंट एंथनी कैथोलिक चर्च कैथेरेडल की इमारत ढह गई.

बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय गिरिजाघर में प्रार्थना चल रही थी. राज्य के पुलिस प्रवक्ता इबेरे अमारिजु ने बताया कि घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. उन्होंने संवाददाताओं को बताया, 'मैं सेंट एंथनी कैथोलिक चर्च की इमारत रात आठ बजे के आसपास ढहने और इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत होने की पुष्टि कर सकता हूं, लेकिन अभी दुर्घटना का कारण नहीं पता चल पाया है.'

अमारिजु ने बताया, 'अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इमारत किस कारण ढही. हमने घटना की जांच शुरू कर दी है.'

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement